/sootr/media/media_files/BLsziuZf1pwB0Gd626E1.jpg)
/sootr/media/media_files/FwFaAEOEt0mCQyhe7pss.jpg)
चाहत पांडे बनने वाली हैं सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा।
/sootr/media/media_files/rl6KgS8uBsXWYJbwOtKi.jpg)
चाहत छोटे पर्दे की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अभी तक कई शो में काम किया और फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई है।
/sootr/media/media_files/2HCmfU4UcXpiwTXqUJGc.jpg)
साल 2023 में मध्य प्रदेश की दमोह सीट से आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव लड़ा था। हालांकि, सियासत में वो सफलता नहीं मिल पाई। चुनाव में एक्ट्रेस चौथे नंबर पर आकर हार गई थीं।
/sootr/media/media_files/mW9sfxet5uoqrsjfa6s1.jpg)
चाहत और उनकी मां को दमोह पुलिस ने साल 2020 गिरफ्तार किया था। चाहत और उनकी मां पर मामा के घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने का इल्जाम लगा था।
/sootr/media/media_files/d2OtTwE9quyg7I4P0CgG.jpg)
चाहत दंगल टीवी के शो नथ कृष्णा और गौरी की कहानी में नजर आ रही हैं, जिसमें वह अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं।
/sootr/media/media_files/w7t2XgxNEPfcxDVtxeSG.jpg)
चाहत पांडे ने साल 2016 में टीवी सीरियल में कदम रखा और पवित्र बंधन नाम के एक धारावाहिक से शुरुआत की।
/sootr/media/media_files/aCSz9VqAJInWZsG7Fqrz.jpg)
इसके अलावा उन्होंने द्वारकाधीश, तेनालीराम और राधा कृष्ण जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है।