गौरीकुंड
चार धाम यात्रा शुरू होते ही गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं गौरीकुंड में दो दिन से हाउसफुल भी हैं। हालांकि गौरीकुंड केदारनाथ से सिर्फ 16 किमी पहले है। यहां करीब 1500 कमरे हैं, जो भरे हुए हैं। रजिस्टर्ड 5,545 खच्चर बुक हो चुके हैं।
केदारनाथ-बद्रीनाथ
केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय के मुताबिक 9 मई को शाम 4 बजे जब बाबा के पंचमुखी डोली केदारधाम पहुंची,तो उस वक्त वहां 5 हजार लोग मौजूद थे।
कितने लोगों ने कराया पंजीकरण
चार धाम यात्रा के लिए अब तक 22.15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। वहीं पिछले साल रिकॉर्ड 55 लाख लोगों ने दर्शन किए थे।
रोज 15 हजार लोग करेंगे दर्शन
जानकारी के मुताबिक एक दिन में 15 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम, 16 हजार लोग बद्रीनाथ धाम, 9 हजार श्रद्धालु यमुनोत्री और 11 हजार लोग गंगोत्री में दर्शन कर सकेंगे। यानी चारों धाम में रोजाना 51 हजार लोग दर्शन करेंगे।
केदारनाथ तक सुपरफास्ट नेटवर्क
इस बार केदारनाथ के पूरे ट्रैक पर 4जी और 5जी नेटवर्क मिलेगा। इसके लिए 4 टावर लगाए हैं। हालांकि मंदिर पर वाई-फाई का उपयोग करना हो तो पहले सरकारी पर्ची कटवानी पड़ती थी, लेकिन अब वहां भी सुपरफास्ट नेटवर्क मिलने वाला है।
ऑनलाइन पूजा
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक ऑनलाइन पूजा इस बार सिर्फ 30 जून तक ही होगी। वहीं इस ऑनलाइन पूजा में श्रीमदभागवत पाठ के लिए 51 हजार रुपए और महाभिषेक के लिए 12 हजार रुपए तय हुए हैं।