/sootr/media/media_files/2025/10/31/aman-vaishnav-10-2025-10-31-11-08-40.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/31/aman-vaishnav-1-2025-10-31-10-24-29.jpg)
पचमढ़ी महादेव मंदिर
हिल स्टेशन पचमढ़ी: सर्दियों में चौरागढ़ की ऊंची पहाड़ियां अक्सर बादलों में छिप जाती हैं। ड्रोन से देखने पर ऐसा लगता है जैसे मंदिर बादलों के बीच से झांक रहा हो। इस बार सर्दियों में, बादलों को छूने का यह अनुभव सिर्फ पचमढ़ी में मिलेगा।
/sootr/media/media_files/2025/10/31/aman-vaishnav-3-2025-10-31-10-26-38.jpg)
ठंडी हवाओं में 1300 सीढ़ियों की चुनौती
hill station Pachmarhi: मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 1300 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। सर्दियों की ठंडी और साफ हवाएं इस लम्बी चढ़ाई को आसान और मजेदार बना देती हैं।
/sootr/media/media_files/2025/10/31/aman-vaishnav-4-2025-10-31-10-27-57.jpg)
हजारों त्रिशूलों का अद्भुत नजारा
pachmarhi hill station: मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा चढ़ाए गए हजारों त्रिशूल हैं, जिनकी ड्रोन फोटो मंदिर की भव्यता दिखाती है। यह खास परंपरा और इतिहास आपको सर्दियों के इस मौसम में आस्था और रोमांच से भर देगी।
/sootr/media/media_files/2025/10/31/aman-vaishnav-5-2025-10-31-10-29-54.jpg)
सतपुड़ा की वादियों का शानदार नजारा
चौरागढ़ महादेव मंदिर: पहाड़ी की चोटी से सतपुड़ा के घने जंगल और घाटियां एकदम साफ दिखती हैं। प्रकृति की इस अद्भुत सुंदरता को देखने का मौका इस बार बिल्कुल भी न छोड़ें।
/sootr/media/media_files/2025/10/31/aman-vaishnav-6-2025-10-31-10-31-20.jpg)
बड़ा महादेव की रहस्यमय गुफाएं
चौरागढ़ के रास्ते में आपको बड़ा महादेव की पुरानी गुफाएं और जलकुंड मिलेंगे। ये गुफाएं कई धार्मिक कहानियों से भरी हैं। सर्दियों के शांत मौसम में इन रहस्यमय गुफाओं के अंदर जाना एक अलग ही सुकून देता है।
/sootr/media/media_files/2025/10/31/aman-vaishnav-7-2025-10-31-10-32-44.jpg)
महादेव मंदिर में शांति और सुकून
सर्दियों में पचमढ़ी चौरागढ़: सर्दियों के दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ थोड़ी कम रहती है, जिससे यहां शांति महसूस होती है। इस खास मौसम में आप बिना किसी जल्दी के, महादेव के दर्शन और ध्यान का पूरा आनंद ले सकते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/10/31/aman-vaishnav-8-2025-10-31-10-35-48.jpg)
सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा
चौरागढ़ की चोटी से सूर्योदय और सूर्यास्त देखना एक शानदार अनुभव है। ठंडी सुबह या शाम को नारंगी-सुनहरी रोशनी में चमकती चोटियों की तस्वीरें आपकी यात्रा को और यादगार बना देंगी।
/sootr/media/media_files/2025/10/31/aman-vaishnav-9-2025-10-31-10-38-33.jpg)
एक यादगार एडवेंचर
पचमढ़ी में घूमने की जगहें: सर्दियों का मौसम ट्रैकिंग के लिए सबसे शानदार होता है। (pachmari ) ठंडी हवाओं के बीच चौरागढ़ की यह लंबी चढ़ाई किसी एडवेंचर से कम नहीं है। इस अनुभव को आपको अपनी ट्रैवल बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us
 Follow Us