/sootr/media/media_files/2025/12/01/cm-ke-bete-ki-sadi-2025-12-01-10-42-49.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/12/01/abhimanyu-ki-sadi-2025-12-01-09-59-43.jpg)
सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी
सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव और बहू इशिता ने 22 जोड़ों के साथ उज्जैन के शानदार सामूहिक विवाह सम्मेलन में सात फेरे लिए।
/sootr/media/media_files/2025/12/01/aman-vaishnav-1-2025-12-01-10-02-01.jpg)
सभी जाति-समाज के जोड़े
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी जाति-समाज के जोड़े थे, जिससे समाज में एकता और मेल-जोल की भावना दिखी।
/sootr/media/media_files/2025/12/01/aman-vaishnav-2-2025-12-01-10-03-41.jpg)
एक साथ 22 जोड़ों की बारात
सभी 22 जोड़े घोड़े-बग्घियों पर सवार होकर शादी वाली जगह पर पर पहुंचे और सभी वर एक साथ तोरण मारकर मंडप में बैठे।
/sootr/media/media_files/2025/12/01/aman-vaishnav-3-2025-12-01-10-05-45.jpg)
बाबा रामदेव भी हुए शामिल
योग गुरु बाबा रामदेव ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया और पतंजलि पीठ की ओर से सभी 22 जोड़ों को एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
/sootr/media/media_files/2025/12/01/aman-vaishnav-4-2025-12-01-10-08-54.jpg)
बाबा रामदेव ने किया मंत्र जाप
बाबा रामदेव ने शादी के इस मौके पर सारे जोड़ों के लिए मंत्रों का पाठ कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
/sootr/media/media_files/2025/12/01/aman-vaishnav-5-2025-12-01-10-10-44.jpg)
महाराज धीरेंद्र शास्त्री भी हुए शामिल
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी इस विवाह सम्मेलन में पहुंचे और कहा कि सीएम के इस काम से महंगी 'डेस्टिनेशन वेडिंग' का खर्चा कम हो जाएगा।
/sootr/media/media_files/2025/12/01/aman-vaishnav-6-2025-12-01-10-13-25.jpg)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में विशेष रूप से शामिल होने के लिए पहुंचे।
/sootr/media/media_files/2025/12/01/aman-vaishnav-7-2025-12-01-10-16-10.jpg)
सवा लाख रुपए देने की घोषणा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेहमानों से उपहार नहीं लाने का आग्रह किया था, जबकि अखाड़ा परिषद ने सभी जोड़ों को सवा लाख रुपए देने की घोषणा की।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us