/sootr/media/media_files/2025/11/18/aman-vaishnav-2-2025-11-18-16-15-59.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/18/balaji-rajsthan-2025-11-18-10-43-20.jpg)
राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी
राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जो बाकी सब मंदिरों से एकदम अलग है। इस मंदिर में आपको कुछ ऐसी आवाजें सुनाई देंगी जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगी।
/sootr/media/media_files/2025/11/18/rajsthan-bajaji-mandir-2025-11-18-10-48-01.jpg)
सभी बाधाएं होती है दूर
rajasthan mehandipur balaji mandir: हनुमान जी को समर्पित यह मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में बना है। मान्यता है कि यहां आने से ऊपरी बाधाओं और नकारात्मक बुराइयों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/18/rajsthan-balaji-mandir-2025-11-18-10-47-48.jpg)
दूर-दूर से आते हैं भाक्त
भक्तों का मानना है कि इस स्थान पर कोई जादुई शक्ति है। इसलिए भक्त दूर-दूर से यहां काले जादू और नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए आते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/18/balaji-mandir-2025-11-18-10-50-40.jpg)
तीन देवताओं की पूजा
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भगवान हनुमान (जिन्हें बालाजी कहते हैं) प्रेत राज और भैरव बाबा इन तीन देवताओं की पूजा होती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/18/rajsthan-mehndi-purj-balaji-mandir-2025-11-18-10-52-52.jpg)
भारत का सबसे प्रसिद्ध मंदिर
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है। माना जाता है कि यहां भगवान हनुमान की मूर्ति अरावली की पहाड़ियों के बीच स्वयं प्रकट हुई थी।
/sootr/media/media_files/2025/11/18/balaji-templ-rajsthan-2025-11-18-10-56-50.jpg)
रात 2 बजे होता है कीर्तन
इस मंदिर में हर रात 2 बजे नकारात्मक बाधाओं को दूर करने के लिए कीर्तन होता है जिसमें हजारों भक्त हिस्सा लेते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/18/rajsthan-mehndipur-balaji-2025-11-18-10-59-24.jpg)
प्रसाद लाना सख्त मना है
Latest Religious News: इस मंदिर का एक खास नियम है कि यहां से प्रसाद घर लाना सख्त मना है। (धार्मिक अपडेट ) अगर कोई प्रसाद खाता या घर लाता है तो माना जाता है कि वह नकारात्मक शक्तियों को अपने साथ लेकर आ रहा है।
/sootr/media/media_files/2025/11/18/aman-vaishnav-33-2025-11-18-11-03-46.jpg)
इन बातों का रखें ध्यान
हनुमान जी के फेमस मंदिर : मंदिर से बाहर निकलने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए (hanuman ji) और अजनबियों को छूने से बचना चाहिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us