/sootr/media/media_files/tqyIcYsHST21UOuYkWqZ.jpg)
पुष्पा 2 का टीजर दिन लांच हो गया है।
/sootr/media/media_files/C20V8poJ1E6QnUOHFNcm.jpeg)
टीजर में अल्लू का भयानक लुक
टीजर में अल्लू अर्जुन भयानक रूप मे नजर आ रहे हैं। अल्लू ने साड़ी पहनी है। गले में नींबू और फूलों की माला के साथ गहने भी पहने हुए हैं। टीजर के लुक को देखकर साफ लगता है कि अल्लू का किरदार दमदार होने वाला है।
/sootr/media/media_files/YK2KF8fHRU7uRzQrJyQY.jpeg)
फ्लावर नहीं फायर है
फ्लावर नहीं फायर है, पुष्पा 2 का टीजर। टीजर बिना किसी डायलॉग के फैंस के दिलों पर छा गया है। 68 सकेंड के टीजर को देखकर अनुमान ही नहीं लगाया जा सकता कि फिल्म कैसी होने वाली है।
/sootr/media/media_files/cKewhc84LO2GiYTzpQ8e.jpeg)
ऱश्मीका का किरदार मजबूत होने वाला है
फिल्म के टीजर में अल्लु के साथ रश्मीका मंदाना भी साड़ी में नजर आ रही हैं। रश्मीका का फिल्म में रोल मजबूत होने वाला है, क्योंकि अब रश्मीका फिल्म में पुष्पा की पत्नी हैं। रश्मीका के ऊपर जिम्मेदारियां भी अधिक हैं।
/sootr/media/media_files/tqyIcYsHST21UOuYkWqZ.jpg)
फिल्म में फहाद भी
पुष्पा 2 फिल्म में फहाद के साथ अल्लू अर्जन की टक्कर होने वाली है। फहाद का किरदार भी चौंकाने वाला हो सकता है। संजय दत्त के किरदार के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता… वे जरूर कुछ बेहद अलग कर सकते हैं।
/sootr/media/media_files/gIItCDGwNrfPLotlFWlN.jpg)
फिल्म 15 अगस्त को रिलीज
पुष्पा 2 के टीजर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। हालांकि फिल्म के रिलीज के बाद ही बताया जा सकता है कि फिल्म कैसी होने वाली है।