/sootr/media/media_files/2025/12/10/floating-post-office-2025-12-10-17-57-54.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-58-2025-12-10-10-32-49.jpg)
पानी में तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस
पानी में तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस कहां है: जम्मू कश्मीर की डल झील के बीचों-बीच बना हुआ ये पोस्ट ऑफिस दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस है।
/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-59-2025-12-10-10-35-47.jpg)
शिकारा पर डिलीवरी
इस पोस्ट ऑफिस का डाकिया साइकिल या बाइक से नहीं, बल्कि नाव से घर-घर जाकर डाक बांटता है।
/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-60-2025-12-10-10-37-55.jpg)
पोस्ट ऑफिस बना सेल्फी पॉइंट
ये पोस्ट ऑफिस अब कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण सेल्फी पॉइंट बन चुका है।
/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-61-2025-12-10-10-42-13.jpg)
अनोखी मोहर
अगर आप इस पोस्ट ऑफिस से से कोई पत्र भेजते हैं। तो उस पर लगने वाली मोहर पर नाव की फोटो बनी होती है।
/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-62-2025-12-10-10-44-41.jpg)
ट्रेवलिंग पोस्टकार्ड
Floating post office srinagar: लोग खास तौर पर यहां आते हैं ताकि वे अपने परिवार और दोस्तों को डल झील की अनोखी मोहर वाला एक पोस्टकार्ड भेज सकें।
/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-63-2025-12-10-10-48-31.jpg)
लकड़ी से बना पोस्ट ऑफिस
Floating post office in kashmir: यह ऑफिस एक बड़ी और सुंदर लकड़ी की हाउस बोट जैसा दिखता है। (Jammu-Kashmir) इसे अंदर से कश्मीरी कारीगरी से सजाया गया है।
/sootr/media/media_files/2025/12/10/aman-vaishnav-2025-12-10-10-52-06.jpg)
2011 में हुआ था उद्घाटन
Floating post office dal lake: इस अनोखे पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन साल 2011 में हुआ था। ये पोस्ट ऑफिस जम्मू और कश्मीर के नजारे को और भी शानदार बनाता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us