/sootr/media/media_files/2025/11/08/himachal-pradesh-2025-11-08-11-31-18.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/08/aman-vaishnav-9-2025-11-08-10-28-37.jpg)
हिमाचल (की मठ)
की मठ स्पीति: यह मठ हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में है। यह जगह बहुत शानदार है और सर्दियों में इस जगह का बर्फीला नजारा देखने लायक होता है। (की गोम्पा हिमाचल) इसीलिए पूरे देश भर से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/08/himachal-2025-11-08-10-24-51.jpg)
पहाड़ी से 360 व्यू
Key Monastery Spiti: यह मठ स्पीति नदी के पास एकदम ऊंचे पहाड़ पर बना हुआ है। यहां से आस-पास का नजारा सच में देखने लायक होता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/08/aman-vaishnav-10-2025-11-08-10-34-41.jpg)
1 हजार साल पुराना मठ
भारत का सबसे पुराना मठ: यह स्पीति का 'बॉस' मठ है। यह यहां का सबसे बड़ा और सबसे पुराना बौद्ध मठ है जो 1 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है।
/sootr/media/media_files/2025/11/08/aman-vaishnav-11-2025-11-08-10-39-09.jpg)
समुद्र तल से ऊंचाई
स्पीति टूर गाइड: यह मठ समुद्र तल से लगभग 13 हजार 668 फीट की ऊंचाई पर है, इसलिए इसे दुनिया के सबसे ऊंचे मठों में गिना जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/08/aman-vaishnav-12-2025-11-08-10-45-04.jpg)
भूल-भुलैया जैसा रास्ता
इस मठ को एक अनोखी डिजाइन में तैयार किया गया है। इसके कमरे और रास्ते इतने टेढ़े-मेढ़े बने हैं कि अंदर जाने पर ऐसा लगता है किसी भूल-भुलैया में आ गए हों।
/sootr/media/media_files/2025/11/08/aman-vaishnav-13-2025-11-08-10-48-58.jpg)
बौद्ध धर्म का स्कूल
यह मठ बौद्ध भिक्षुओं के लिए गुरुकुल या स्कूल जैसा है। यहां लगभग 200 छात्र रहते हैं और बौद्ध धर्म की पढ़ाई करते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/08/aman-vaishnav-14-2025-11-08-10-51-58.jpg)
सुंदर पोंटिंगस और पुरानी किताबें
इस मठ की दीवारों पर बहुत सुंदर और पुरानी पेंटिंग्स बनी हैं। साथ ही, यहाँ पुरानी किताबें और हथियार भी रखे हुए हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/08/aman-vaishnav-15-2025-11-08-11-01-52.jpg)
घूमने का सबसे सही समय
Himachal Pradesh: अगर आप भी हिमाचल स्पीति में 'की मठ' घूमना चाहते हैं (Indian tourist) तो नवंबर के शुरुआती दिन ही सबसे बेस्ट है। इस वक्त मौसम बढ़िया रहता है और रास्ते भी खुले मिलते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us