गोवा
कपल्स शादी के बाद हनीमून पर गोवा जा सकते हैं। गोवा में कई बीच हैं, जहां आप एन्जॉय कर सकते हो… साथ ही गोवा में लेट नाइट पार्टियां भी होती हैं। इसी के साथ गोवा में कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, वागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच और पालोलेम बीच कपल्स की फर्स्ट चॉइस हैं।