New Update
/sootr/media/media_files/2024/11/12/bCbr6lebQtp9zcu9OB14.jpg)
/sootr/media/media_files/2024/11/12/32MzTU31i32EYiFdRWeJ.jpeg)
1/4
आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (एचएबी) 3 ईएमआई सेंटर, बैरागढ़ और मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल सांची में हॉट एयर बैलूनिंग शो का आयोजन कर रहा है।
/sootr/media/media_files/2024/11/12/qdU8bki2PBcA31XCVLyb.jpeg)
2/4
तीन दिवसीय एयर शो का समापन बुधवार 13 नवंबर को होगा। 'राष्ट्रीय एकता और अनेकता में एकता' का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित इस शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।
/sootr/media/media_files/2024/11/12/VUpZVPZJfcbcnB0SdHP5.jpeg)
3/4
यह आयोजन आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर, एएसआई भोपाल सर्किल, जिला कलेक्टर रायसेन एवं पुलिस अधीक्षक रायसेन के सहयोग से किया जा रहा है।
/sootr/media/media_files/2024/11/12/8oKx3y6fNi1vvtdJYZnU.jpeg)
4/4
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि भारतीय सेना के सहयोग से आयोजित हॉट एयर बैलून शो के माध्यम से सांची का नए तरीके से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।