/sootr/media/media_files/2025/11/12/floating-village-in-manipur-2025-11-12-13-54-22.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/12/aman-vaishnav-5-2025-11-12-11-55-43.jpg)
तैरता हुआ गांव
floating village in manipur: इस तैरते हुए गांव का नाम चंपू खंगपोक है। यह गांव North India के मणिपुर में खूबसूरत लोकटक झील के ऊपर बसा हुआ है।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/loktak-jheel-2025-11-12-11-58-47.jpg)
हिलती हुई जमीन
floating village manipur: ये गांव जमीन पर नहीं बल्कि झील के ऊपर तैरते हुए द्वीपों पर बना है। जहां आपको खड़े होने पर जमीन भी हिलती हुई महसूस होगी।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/aman-vaishnav-7-2025-11-12-12-00-40.jpg)
स्कूल-बाजार भी पानी पर
manipur floating village : यहां सिर्फ घर ही नहीं तैरते बल्कि पूरा का पूरा गांव ही पानी के ऊपर है। स्कूल बाजार जैसी डेली यूज की जरूरी चीजें भी यहां पानी पर तैरती हुई मिलेंगी।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/floating-village-in-india-2025-11-12-12-05-55.jpg)
घरों की बदलती जगह
हवा और पानी के बहने से यहां के घरों की जगह भी बदलती रहती है। यह चीज इसे एक बहुत ही अनोखा और लाइफटाइम यादगार एक्सपीरियंस बनाती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/aman-vaishnav-8-2025-11-12-12-08-16.jpg)
तैरने का कारण
इस गांव की जमीन असल में पानी के पौधों और मिट्टी से बनी एक मोटी तैरती हुई चटाई जैसी है। इसी परत को यहां के लोग फुम्डि (तैरता हुए द्वीप) कहते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/aman-vaishnav-9-2025-11-12-12-12-32.jpg)
मछली पालन से जीवन यापन
इस गांव के लोगों की जिंदगी बहुत सरल है। वे मछली पालन करके अपना जीवन चलाते हैं। बांस के हल्के घरों में रहते हैं और कहीं भी आने-जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/manipur-floating-village-2025-11-12-12-15-19.jpg)
सोलर पैनल और बायो डाइजेस्टर टॉयलेट
इस गांव के लोग बिजली के लिए सोलर पैनल और साफ-सफाई के लिए बायो डाइजेस्टर टॉयलेट इस्तेमाल करते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/manipur-village-2025-11-12-12-18-15.jpg)
गांव तक पहुंचने का आसान रास्ता
इस गांव में पहुंचना काफी आसान है। आप पहले ट्रेन या फ्लाइट से इम्फाल ईस्ट आएं और फिर टैक्सी से मोइरांग-थांगा जाकर नाव की सवारी से इस तैरते गांव तक पहुंच सकते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us