/sootr/media/media_files/2025/10/27/aman-vaishnav-12-2025-10-27-12-25-01.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/27/aman-vaishnav-11-2025-10-27-11-49-28.jpg)
राजस्थान का पुष्कर मेला
Rajasthan Tourism: राजस्थान का अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला अपनी शानदार रौनक और अलग-अलग तरह की संस्कृति की वजह से पूरी दुनिया में फेमस है। यहां लोक-संस्कृति और घूमने-फिरने का एक गजब का मेल देखने को मिलता है।
/sootr/media/media_files/2025/10/27/aman-vaishnav-3-2025-10-27-11-09-20.jpg)
पशुओं का महाबाजार
पशु मेला जानवरों का एक बहुत बड़ा बाजार है, जो पूरी दुनिया में फेमस है। (राजस्थानी संस्कृति) पुष्कर मेले में लाखों-करोड़ों की कीमत के घोड़े और ऊंट जैसे कीमती पशु बेचने के लिए आते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/10/27/aman-vaishnav-5-2025-10-27-11-15-27.jpg)
सजे-धजे ऊंट का मेला
इस मेले में हजारों ऊंट बेचने-खरीदने के लिए आते हैं। (अजमेर) यहां ऊंटों का बहुत बड़ा बाजार लगता है, और उन्हें रंग-बिरंगे कपड़े और भारी-भरकम गहने पहनाकर सजाया जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/10/27/aman-vaishnav-4-2025-10-27-11-12-07.jpg)
परंपरा का उत्सव
इस मेले में राजस्थान की परंपरा, धर्म, कला और संस्कृति का एक गजब का मिक्सचर देखने मिलता है। इसी वजह से इसकी रौनक देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/10/27/aman-vaishnav-7-2025-10-27-11-25-20.jpg)
ऊंटों की दौड़ और नाच
साथ ही मेले में ऊंटों की जबरदस्त दौड़ होती है। (ब्रह्मा मंदिर पुष्कर) उनका नाच-गाना दिखाया जाता है, और उनकी सुंदरता की प्रतियोगिताएं भी होती हैं—जो देखना बहुत मजेदार होता है।
/sootr/media/media_files/2025/10/27/aman-vaishnav-9-2025-10-27-11-34-36.jpg)
लोक संगीत और घूमर की शान
मेले में कालबेलिया नाच, घूमर, लोक संगीत और कठपुतली के खेल चलते हैं। यह सब मिलकर राजस्थान की असली पहचान को दिखाता है।
/sootr/media/media_files/2025/10/27/aman-vaishnav-10-2025-10-27-11-37-20.jpg)
मेला देखने आते हैं विदेशी
यह मेला विदेशियों को भी बहुत पसंद आता है। अमेरिका, यूरोप और कई देशों से हजारों टूरिस्ट राजस्थान की संस्कृति और गांव की जिदगी को देखने आते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us