जगन्नाथ मंदिर
सनातन धर्म के पुराणों में जगन्नाथ पुरी को धरती का बैकुंठ कहा गया है। जगन्नाथ मंदिर की महिमा देश में ही नहीं विश्व में भी प्रसिद्ध हैं।
प्रेम मंदिर
वृंदावन का प्रेम मंदिर अत्यंत भव्य है। रात के वक्त भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं होती है। प्रेम मंदिर की सजावट एकदम खास तरीके से की गई है। रात के वक्त ये मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से चमकता रहता है।
इस्कॉन मंदिर
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में राधेकृष्ण की प्रतिमा एकदम मनोहारी है। ये मंदिर कृष्णा बलराम मंदिर के नाम भी जाना जात है।वृंदावन के इस मंदिर में श्रद्धालु झूमते-गाते हुए प्रभु की आराधना करते हैं।
द्वारकाधीश मंदिर
मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple ) की आरती विशेष रूप से दर्शनीय होती है। मंदिर में मुरली मनोहर की सुंदर मूर्ति विराजमान है। मथुरा में पावन यमुना नदी पर कई घाट बने हुए हैं।
श्रीनाथ जी मंदिर
राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथ जी मंदिर अपनी मूर्तियों के लिए जाना जाता है। माना जाता है कि मेवाड़ के राजा इस मंदिर में मौजूद मूर्तियों को गोवर्धन की पहाड़ियों से औरंगजेब से बचाकर लाए थे।