/sootr/media/media_files/2025/11/13/aman-vaishnav-17-2025-11-13-10-33-26.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/13/himachal-pradsh-jwaala-devi-mandir-2025-11-13-09-33-07.jpg)
हिमाचल प्रदेश का ज्वाला देवी मंदिर
ज्वाला देवी मंदिर कहां है: यह बहुत ही खास और पवित्र मंदिर है जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बना हुआ है। यह मंदिर बहुत सिद्ध माना जाता है इसलिए यहां दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/13/aman-vaishnav-13-2025-11-13-09-54-39.jpg)
अपने आप जलती है अखंड ज्योति
हिमाचल का ज्वाला देवी मंदिर अपनी अखंड ज्योत के लिए प्रसिद्ध है जो प्राकृतिक रूप से अपने आप जलती रहती है। इसकी खासियत है कि यह ज्योति पानी डालने पर भी नहीं बुझती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/13/aman-vaishnav-14-2025-11-13-09-55-46.jpg)
पानी पर जलती है ज्योत
Jwala Devi temple: इस मंदिर में एक चमत्कारी ज्योत और है जो पानी के अंदर भी लगातार जलती रहती है। यह हमें प्रकृति के अनसुलझे रहस्यों के बारे में बताती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/13/aman-vaishnav-10-2025-11-13-09-42-05.jpg)
ज्योत का रहस्य
Jwala Devi temple Himachal Pradesh: कहानियों के अनुसार जब माता सती ने अपना शरीर त्याग दिया था तब उनकी पवित्र जीभ इसी जगह पर गिरी थी। इस वजह से ही इस जगह ज्योत अपने आप प्रकट हुई।
/sootr/media/media_files/2025/11/13/aman-vaishnav-12-2025-11-13-09-50-59.jpg)
एक साथ जलती है 9 ज्योत
Himachal Pradesh Jwala Devi temple : इस मंदिर के गर्भगृह में नौ पवित्र ज्योतियां एक साथ हमेशा जलती रहती हैं। ये नौ ज्योत ही भक्तों की श्रद्धा और आस्था का सबसे बड़ा केंद्र हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/13/aman-vaishnav-15-2025-11-13-09-59-36.jpg)
बादशाह अकबर का टूटा था घमंड
एक बार बादशाह अकबर को इस ज्योत के बारे में पता चला उन्होंने इस पवित्र ज्योत को बुझाने की बहुत कोशिशें की उन्होंने उस पर पानी डलवाया तो किसी ने लोहे के तवे से ढकने की कोशिश की पर उनकी हर कोशिश नाकाम रही।
/sootr/media/media_files/2025/11/13/aman-vaishnav-16-2025-11-13-10-05-44.jpg)
माता का चमत्कार
जब अकबर का घमंड टूटा तो मां को खुश करने के लिए और अपनी हार मानने के लिए एक सोने की छतरी मंदिर में चढ़ाई थी। लेकिन जैसे ही वह छतरी माता के सामने रखी गई तो वह तुरंत ही एक रहस्यमय धातु में बदल गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us