करण जौहर ने लिखा
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण ने इस पोस्ट के साथ लिखा कि ऐ दिल है मुश्किल मेरे लिए हमेशा पर्सनल रहेगी। इसमें मेरी पूरी जिंदगी के सबक हैं कि प्यार में पड़ना, एक तरफा प्यार से निपटना और हम कितने लचीले हो सकते हैं, जब दिल टूटना आखिरी लगता है।