/sootr/media/media_files/2024/12/28/69s3tCSnDMSAciUrMvhZ.jpg)
Kartik Aryans Photograph: (thesootr)
/sootr/media/media_files/2024/12/28/lYMw6khITqxro8nX9WNF.jpg)
कार्तिक आर्यन बहुत जल्द करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाले हैं।
/sootr/media/media_files/2024/12/28/7PqkisHEc1aYZ5MOaUtB.webp)
इस फिल्म में फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल निभाने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने मेकर्स से मोटी फीस चार्ज की है।
/sootr/media/media_files/2024/12/28/KK7yBGgreuclxpGjWONf.webp)
कार्तिक आर्यन ने ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म के लिए 10-20 नहीं बल्कि 50 करोड़ रुपए की मोटी फीस ले रहे हैं।
/sootr/media/media_files/2024/12/28/XdBHQBaxtOwzfkcVVtkA.jpg)
हालांकि अभी इन खबरों पर मेकर्स या फिर एक्टर में से किसी ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है।
/sootr/media/media_files/2024/12/28/gKRvJI35cL2R7kLn3hKU.jpg)
कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के लिए 45-50 करोड़ रुपए की फीस ली थी।
/sootr/media/media_files/2024/12/28/Nn0FhvSOtXX8FS1D6PK4.webp)
कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे दिग्गज एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आए थे।
/sootr/media/media_files/2024/12/28/pbhLT3DlI1r3leyo1yXI.jpg)
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की तो ये साल 2026 में रिलीज होने वाली हैं।