/sootr/media/media_files/2025/11/11/gulmarg-kashmir-2025-11-11-15-52-00.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/11/aman-vaishnav-2-2025-11-11-15-02-46.jpg)
कश्मीर का गुलमर्ग
गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। सर्दियों में यहां चारों तरफ सिर्फ सफेद बर्फ की मोटी चादर बिछ जाती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/jammu-kashmir-2025-11-11-15-08-37.jpg)
रोप वे का मजा
गुलमर्ग घूमने कब जाएं: यहां की सबसे बड़ी पहचान है एशिया की सबसे ऊंची रोप-वे । इस कांच के डिब्बे में बैठकर गुलमर्ग का बर्फीला नजारा बहुत ही शानदार दिखता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/gulmarg-2025-11-11-15-13-00.jpg)
स्कीइंग का हब
गुलमर्ग में आप बेहतरीन स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं। बर्फ के ढलानों पर फिसलने का एक अलग ही मजा आएगा।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/devdaar-ke-jungle-in-kashmir-2025-11-11-15-17-22.jpg)
देवदार के जंगल
बर्फ से ढके देवदार के ऊंचे-ऊंचे पेड़ यहां की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। जब इन पेड़ों पर सफेद बर्फ जमती है तो ऐसा लगता है जैसे आप किसी क्रिसमस कार्ड के अंदर आ गए हों।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/gulmarg-kashmir-2025-11-11-15-21-14.jpg)
शांत और खूबसूरत मैदान
यहां के मैदान अक्सर ठंडी हवाओं और शांत वातावरण से भरे रहते हैं। आप यहां बैठकर आप बर्फीली वादियों को देख सकते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/gulmarg-sunset-2025-11-11-15-24-02.jpg)
गुलमार्ग का सनसेट
सर्दियों में यहां सनसेट का नजारा देखने लायक होता है। नारंगी रोशनी जब बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर पड़ती है तो एक गोल्डन शाइन जैसा शानदार नजारा दिखता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/kashmir-gulmarg-2025-11-11-15-27-30.jpg)
बर्फ से ढकी सड़कें
india travel: यहां की सड़कें और रास्ते भी अक्सर बर्फ से ढके होते हैं। बर्फ पर पैदल चलना और एक-दूसरे पर बर्फ फेंकने का मजा लेना। (Tourism) यह ट्रिप आपको बच्चों जैसी मस्ती करने का मौका देगी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us