नमो घाट पर रणवीर और कृति ने रैंप वॉक किया
बनारसी बुनकरी हुनर को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए नमो घाट, गंगा किनारे रणवीर और कृति ने रैंप वॉक कर अपना जलवा दिखाया। दोनों साथ 40 मॉडल्स ने रैंप वॉक किया।
रैंप वॉक की थीम बनारसी कल्चर थी।
काशी के गंगा घाट पर इंडियन फांउडेशन की तरफ से धरोहर काशी पर दो दिवसीय प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। रैंप की थीम बनारस कल्चरल थी।
कृति सेनन का आउटफिट
कृति सेनन ने महरून कलर की घाघरा चोली पहनी थी। यह ब्राइडल आउटफिट की तरह थी। आउटफिट में काशी की झलक को दिखाने के लिए आउटफिट को सिम्पल रखा गया था।
कृति सिंपल ब्राइडल लुक में
कृति ने लुक के साथ हाथों में गजरा लटकाया हुआ है। मांग टिका और कानों में बड़े-बड़े इयरिंग पहन, सिंपल ब्राइडल लुक में कृति बेहद सुंदर लग रहीं हैं। उनका ये लुक बहुत चर्चे में है।
रणवीर सिंह ने बनारसी ब्रोकेड पहनी
रणवीर सिंह ने ब्राउन कलर का बनारसी ब्रोकेड पहन बनारसी कल्चर को रिप्रेजेंट किया। उनके भी इस लुक बहुत चर्चा में है।
रणवीर ने मीडिया से बातचीत की
रणवीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- बुनकर समुदाय की रक्षा और प्रचार के लिए श्री नरेंद्र मोदी ने जो कुछ भी किया है, हम उसकी सराहना करते हैं... पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी को इन 10 सालों में बदल कर रख दिया है। हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विरासत पर बहुत गर्व है।
कृति सेनन ने भी मीडिया से बातचीत की
कृति सेनन ने मीडिया से बातचीत के दौरान रैम्प वॉक करने पर अपनी खुशी जताई और कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धरोहर विकास अभियान में, मैं भी सहभीगी बनी, ये मेरा सौभाग्य है।