/sootr/media/media_files/wZ5oegGQtBNVipN8v3Aq.jpeg)
/sootr/media/media_files/lOmw40gi1rsVQd8NwpQQ.jpg)
माधुरी दीक्षित की गोल्डन शैंपेन साड़ी को सीक्वेंस फेब्रिक से बनाया गया है, जिस पर सितारों से कढ़ाई की गई है। इसमें लाइट ग्रीन का टच भी देखने को मिल रहा है।
/sootr/media/media_files/5A8cCO2sCiq0FbM9tNaR.jpg)
माधुरी दीक्षित के आउटफिट स्टाइल करने के तरीके में उनका एलिगेंस सबसे खास होता है। इस साड़ी के साथ भी उन्होंने फुल स्लीव्स और वी-नेकलाइन में ब्लाउज को स्टाइल किया था।
/sootr/media/media_files/NDp9UjRxlBUmqqQr0D2L.jpg)
माधुरी दीक्षित ने गले में बड़ा सा ग्रीन स्टोन लगा हुआ हैवी नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग और बैंगल के साथ दोनों हाथों में रिंग पेयर की। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सिल्वर सैंडल पहनी।
/sootr/media/media_files/KekkLbAanh9xQlupkwhz.jpeg)
57 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित हुस्न की बिजलियां गिराती हुईं नजर आईं। उन्हें देखते ही सभी लोगों की नजर बस उन्ही पर ठहर सी गईं।
/sootr/media/media_files/DzcKWZnDxKm9ty0RIeN2.jpeg)
इस गोल्ड की तरह चमकाती शैंपेन साड़ी में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही है। उनका गॉर्जियस लुक हर किसी को दीवाना बना गया।