/sootr/media/media_files/2025/11/14/chhatarpur-ka-bhim-kund-2025-11-14-10-33-37.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/14/bhim-kund-chhatarpur-2025-11-14-09-42-29.jpg)
भीम कुंड छतरपुर
छतरपुर का भीम कुंड: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बना एक ऐतिहासिक कुंड जिसे भीम कुंड कहते हैं। आइए जानते हैं कि इस कुंड की क्या कहानी है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/bhim-kund-2025-11-14-09-47-16.jpg)
महाभारत काल से संबंध
भीम कुंड कहां है: माना जाता है कि वनवास के दौरान द्रौपदी की प्यास बुझाने के लिए भीम ने अपनी गदा मारकर यह कुंड बनाया था।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/bhim-kund-chhatarpu-2025-11-14-09-50-55.jpg)
कितनी है गहराई
भीम कुंड का रहस्य: आज तक वैज्ञानिक और गोताखोर भी नहीं जान पाए कि इसका पानी कहां से आता है और यह कितना गहरा है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/aman-vaishnav-19-2025-11-14-09-55-00.jpg)
साफ और नीला पानी
इस कुंड का पानी हमेशा इतना साफ और गहरा नीला रहता है जिससे इसकी गहराई और भी रहस्यमय लगती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/aman-vaishnav-20-2025-11-14-09-58-16.jpg)
कुंड की रहस्यमयी कहानी
इस कुंड की एक और हैरान करने वाली कहनी है। कहा जाता है कि जब भी देश या दुनिया में कहीं भी कोई बड़ी आपदा आती है तो इस कुंड का पानी अचानक बढ़ जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/aman-vaishnav-21-2025-11-14-10-03-00.jpg)
चमत्कारी इलाज की मान्यता
लोग इस कुंड में नहाने के लिए दूर-दूर से आते हैं। मान्यता है कि इस कुंड में नहाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/chhatarpur-bhim-kund-2025-11-14-10-06-04.jpg)
कुंड तक पहुंचने का रास्ता
mysterious places: गुफा के अंदर बने इस कुंड तक पहुंचने के लिए आपको चट्टानों को काटकर बनाई गई संकरी सीढ़ियों से नीचे उतरना पड़ता है। गुफा के अंदर का माहौल बेहद शांत और ठंडा होता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/aman-vaishnav-22-2025-11-14-10-08-19.jpg)
पर्यटन और आस्था का केंद्र
mp tourism: पौराणिक कथाएं और इस कुंड की सुंदरता के कारण ये जगह मध्य प्रदेश में घूमने और आस्था रखने वालों के लिए एक बड़ा केंद्र बन गई है। डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us