उज्जैन चिंतामन गणेश मंदिर
चिंतामन गणेश प्रतिमा के दर्शन करने से भगवान गणेश अपने भक्तों को सभी चिंताओं से दूर रखते हैं, भगवान गणेश की इच्छामन प्रतिमा का दर्शन करने से भगवान गणेश अपने भक्तों की सभी कामनाएं पूर्ण करते हैं।
इंदौर का खजराना गणेश मंदिर
इंदौर में स्थित खजराना गणेश मंदिर का निर्माण कार्य होलकर वंश की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था। इस मंदिर की लीला भक्तों में काफी मशहूर है। मान्यताओं के अनुसार श्रद्धालु यहां मंदिर की तीन परिक्रमा लगाते हैं साथ ही दीवार पर धागा बांधते हैं।
सीहोर का चिंतामन गणेश मंदिर
सीहोर में स्थित चिंतामन गणेश मंदिर की कहनी बड़ी दिलचस्प है। कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना विक्रमादित्य ने कराई थी। साथ ही यहां विराजमान मूर्ति स्वयं गणपति ने उन्हे दी थी। इस मंदिर में भक्तों की सभी मन्नतें पूरी होती हैं।
ग्वालियर के अर्जी वाले गणेश
ग्वालियर में स्थित भगवान गणेश का मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जिन्हें अर्जी वाले गणेश जी के नाम से जाना जाता है। साथ ही भक्त की हर मन्नत पूरी होती है। यही करण है कि भक्त भगवान गणेश के प्रति अटूट श्रद्धा रखते हैं, गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के आते हैं।
शिवपुरी का पोहरी गणेश मंदिर
शिवपुरी जिले के पोहरी किले में बना प्राचीन गणेश मंदिर काफी मशहूर है। इस का निर्माण कार्य 200 साल पहले हुआ था। कहा जाता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में नारियल रखकर मनोकामना मांगते हैं गणेश जी उसे पूरा कर देते हैं।
कल्कि गणेश मंदिर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित कल्कि गणेश मंदिर राज्य के सबसे चमत्कारी और पवित्र स्थलों से एक माना जाता है। कहा जाता है कि यहां भगवान गणेश कल्कि के रूप में विराजमान है। कल्कि गणेश मंदिर के बारे में कहा जाता है यह एक मंदिर है, जहां भगवान गणेश चूहा की सवारी नहीं, बल्कि घोड़े पर सवार है। इस चमत्कारी का दर्शन करने हर डॉन हजारों भक्त पहुंचते हैं।