/sootr/media/media_files/2025/11/14/murena-ka-kaknmath-mandir-2025-11-14-12-28-22.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/14/kaknath-mandir-murena-2025-11-14-11-44-35.jpg)
ककनमठ मंदिर मुरैना
मुरैना का ककनमठ मंदिर: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक बहुत पुराना शिव मंदिर है। इस मंदिर की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि यह दूर से ही दिखाई देता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/kaknmath-mandir-murena-2025-11-14-11-48-13.jpg)
1000 साल पुराना मंदिर
ककनमठ मंदिर का रहस्य: Madhya Pradesh का यह मंदिर लगभग 1 हजार साल पुराना है। इतने सदियों बाद भी यह बिना किसी सहारे के शान से खड़ा है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/kaknmath-mandir-2025-11-14-11-52-08.jpg)
पत्थर टिकाकर बनाया मंदिर
morena ka kakanmath mandir: इस मंदिर को बनाने में सीमेंट, चूना या किसी भी गोंद का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पूरा मंदिर बस पत्थरों को एक-दूसरे पर टिकाकर और फंसाकर बनाया गया है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/kaknath-mandir-2025-11-14-11-54-58.jpg)
मंदिर की कारीगरी
kakanmath mandir morena: मंदिर के कारीगरों ने पत्थरों को एक-दूसरे पर इस तरह से बैलेंस किया है कि वे खुद ही एक-दूसरे को सहारा देते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/kaknath-mandir-2025-11-14-11-58-21.jpg)
आज के इंजीनियर भी हैरान
इस मंदिर को बनाने का तरीका आज भी एक बड़ी पहेली है। इतने साल बाद भी यह इंजीनियरिंग आज की टेक्नोलॉजी को हैरान करती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/murena-ka-kaknmath-mandir-2025-11-14-11-59-54.jpg)
रानी ककनावती का संबंध
MP Tourist Place : कहा जाता है कि इस मंदिर को कच्छपघाट वंश की रानी ककनावती ने बनवाया था। उन्हीं के नाम पर इस मंदिर का नाम ककनमठ पड़ा।
/sootr/media/media_files/2025/11/14/murena-kaknmath-mandir-2025-11-14-12-02-54.jpg)
मंदिर की मजबूती
mp tourism : मंदिर का ऊपरी हिस्सा काफी हद तक टूट चुका है और कई पत्थर गिर चुके हैं लेकिन बाकी हिस्सा आज भी मजबूती से टिका है। डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us