/sootr/media/media_files/2025/11/12/kal-bhairav-jayanati-2025-11-12-13-26-32.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/12/kel-bherav-mandir-ujjain-2025-11-12-12-37-07.jpg)
कान भैरव जयंती उज्जैन
Kaal Bhairav Jayanti 2025: आज अगहन कृष्ण अष्टमी है और आज ही के दिन भगवान कालभैरव का जन्म हुआ था। (काल भैरव अष्टमी) इसलिए आज उज्जैन में उनका जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/kal-bherav-jayanati-ujjain-2025-11-12-12-39-13.jpg)
12 बजे मनेगा जन्मोत्सव
काल भैरव जयंती कब है: काल भैरव मंदिर उज्जैन और आताल पाताल भैरव मंदिरों में ठीक रात 12 बजे जन्मोत्सव शुरू होगा। इस दौरान भगवान की पूजा और फिर भव्य महाआरती की जाएगी।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/kal-bherav-sawari-2025-11-12-12-41-25.jpg)
काल भैरव की भव्य सवारी
काल भैरव जयंती उज्जैन : जन्म के अगले दिन यानी गुरुवार (13 नवंबर) को बाबा काल भैरव और आताल पाताल भैरव की शानदार सवारी निकाली जाएगी जो पूरे नगर का भ्रमण करेगी।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/aman-vaishnav-12-2025-11-12-12-44-20.jpg)
काल भैरव का भव्य राजसी शृंगार
उज्जैन का काल भैरव मंदिर: काल भैरव मंदिर के पट रात 9:30 बजे बंद हो जाएंगे। इसके बाद भगवान का भव्य राजसी शृंगार होगा और फिर ठीक रात 12 बजे दर्शन और महाप्रसादी के लिए पट दोबारा खुलेंगे।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/ujjian-kal-bherav-mandir-2025-11-12-12-47-24.jpg)
तीन दिन का बड़ा जन्मोत्सव
काल भैरव जयंती कार्यक्रम: सिंहपुरी में जो आताल-पाताल भैरव मंदिर है वहां तीन दिन का बड़ा जन्मोत्सव शुरू हो गया है। इसमें भगवान का अभिषेक पूजा और शानदार महाआरती जैसे खास कार्यक्रम होंगे।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/aman-vaishnav-13-2025-11-12-12-51-47.jpg)
रुद्राभिषेक और छप्पन भोग का आयोजन
ओखरेश्वर श्मशान के विक्रांत भैरव मंदिर में पूरे दिन रुद्राभिषेक, सुंदरकांड, हवन और छप्पन भोग का आयोजन है। रात में यहां तीन बार भव्य महाआरतियां भी की जाएंगी।
/sootr/media/media_files/2025/11/12/aman-vaishnav-14-2025-11-12-12-54-05.jpg)
काल भैरव मंदिर में विशाल भंडारा
Kaal Bhairav Temple Ujjain: काल भैरव मंदिर में 12 और 13 नवंबर को दो दिन तक विशाल भंडारा चलता रहेगा। (ujjain kaal bhairav mandir) भक्त यहां महाप्रसादी ग्रहण कर सकते हैं और धर्म का लाभ उठा सकते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us