/sootr/media/media_files/2025/11/11/vidisha-ka-jwala-devi-mandir-2025-11-11-11-35-25.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/11/jwala-devi-mandir-vidisha-2025-11-11-10-53-28.jpg)
विदिशा का ज्वाला देवी मंदिर
ज्वाला देवी मंदिर विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में बना मां ज्वाला देवी का यह मंदिर अपनी खासियतों के कारण देश भर में प्रसिद्ध हो चुका है। इस मंदिर में भक्त दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/vidisha-mata-mandir-2025-11-11-10-57-04.jpg)
मां के तीन रूपों का चमत्कार
सिद्ध शक्तिपीठ विदिशा: इस मंदिर में माता रानी दिन में तीन बार अपना रूप बदलती हैं। सुबह मां बाल्यावस्था में दोपहर को बुजुर्ग के रूप में और शाम को कन्या के रूप में भक्तों को दर्शन देती हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/aman-vaishnav-10-2025-11-11-11-02-27.jpg)
मनोकामनाएं होती हैं पूरी
यहां दर्शन करने वाले भक्तों का मानना है कि जो कोई भी सच्चे दिल से अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार में पहुंचता है वह कभी खाली हाथ नहीं लौटता।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/vidisha-mata-mandir-2025-11-11-11-04-17.jpg)
मुस्लिम जमीन पर बना मंदिर
इस मंदिर की कहानी हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक बड़ी मिसाल है। मंदिर के लिए जो जमीन चाहिए थी वह एक मुस्लिम शरीफ जागीरदार ने बिना कोई पैसा लिए दान में दी थी।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/aman-vaishnav-12-2025-11-11-11-09-29.jpg)
11 चांदी के सिक्के
शरीफ जागीरदार ने मंदिर बनते समय चांदी के पुराने 11 सिक्के भेंट किए थे। ये सिक्के सोना-चांदी के साथ शुभ मानकर मंदिर की नींव में रखे गए थे।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/durga-nagar-vidisha-2025-11-11-11-12-20.jpg)
दुर्गा नगर का नामकरण
दुर्गा नगर विदिशा मंदिर: मंदिर से पहले यह जगह एक उजाड़ जंगल हुआ करती थी। लेकिन मंदिर बनने के बाद इसे दुर्गा नगर कहा जाने लगा। आज यह विदिशा की शान बन चुका है।
/sootr/media/media_files/2025/11/11/aman-vaishnav-14-2025-11-11-11-15-03.jpg)
पूरे साल जलती अखंड ज्योत
प्राचीन दुर्गा माता मंदिर: नवरात्री के दौरान इस मंदिर में तेल और घी की सैकड़ों ज्योतियां 10 दिनों तक लगातार जलती रहती हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई ज्योतियां भक्तों की ओर से माता के दरबार में पूरे साल बिना बुझे जलती रहती हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us