/sootr/media/media_files/2025/01/10/ufuTIYHcfatgwFuyPNEr.jpg)
Maha Kumbh 2025 splendor Akharas Sadhu camps Photograph: (the sootr)
/sootr/media/media_files/2025/01/10/yvzb6IFcK8lj1VSnVGLl.jpeg)
कई संतों ने हाथों में फरसा और डमरू थामा तो शरीर पर बाघंबर धारण किए नजर आए।
/sootr/media/media_files/2025/01/10/Ya5oVsSNc5IYH9ncxisw.jpeg)
महाकुंभ से साधुओं की दिलचस्प तस्वीरें भी आ रही हैं, जिसमें किसी ने काली का वेश बना रखा है तो किसी ने हाथ में तलवार थाम रखी है और करतब दिखा रहा है। एक साधु तो काली के वेश में नजर आए, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
/sootr/media/media_files/2025/01/10/VDzDKZtwBQBw2ywoTqK5.jpeg)
एक नगा साधु जब घोड़े पर सवार होकर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
/sootr/media/media_files/2025/01/10/39UP0jWPQkYOhgI5xPqG.jpeg)
कुछ संत ऐसे भी महाकुंभ में पहुंचे हैं, जिनके एक हाथ में डमरू है तो दूसरे में फरसा। इन साधुओं ने बाघांबर धारण करके शिवजी का रूप धरा है।
/sootr/media/media_files/2025/01/10/5hceKzWtcj8vxaPB4Zbs.webp)
कुछ साधु तो महाकुंभ में हाथों में तलवार और गदा लेकर भी पहुंचे।
/sootr/media/media_files/2025/01/10/NfvWtLxAnMjxwEIwfkA5.jpeg)
कुछ संत जब आंखों में चश्मा और घोड़े पर सवार होकर पहुंचे तो वह भी आकर्षण का केंद्र बन गए।
/sootr/media/media_files/2025/01/10/IVs0WiYwVZd7m0gSOp9W.jpeg)
छावनी में जब संतों ने प्रवेश किया तो किसी के हाथों में त्रिशूल था तो किसी ने कोई और अस्त्र थाम रखा था।
/sootr/media/media_files/2025/01/10/yraZPOY4DSUjFeeI9L6W.jpeg)
अलग-अलग अखाड़ों के साधु महाकुंभ में तलवारबाजी जैसे करतब करते हुए भी दिखाई दिए।