/sootr/media/media_files/2025/11/10/manali-full-trip-guidance-2025-11-10-10-25-06.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/10/manali-2025-11-10-09-35-42.jpg)
रोहतांग पास
Rohtang Pass: यह मनाली की सबसे फेमस जगह है। यहां पूरे साल बर्फ देखने को मिलती है और नजारा एकदम शानदार होता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/80-2025-11-10-09-37-38.jpg)
सोलंग वैली
मनाली टूर गाइड: मनाली की इस खूबसूरत जगह आप पैराग्लाइडिंग, जोरबिंग और सर्दियों में स्कीइंग जैसे मजेदार एडवेंचर कर सकते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/old-manali-2025-11-10-09-40-24.jpg)
ओल्ड मनाली
ये नई मनाली से थोड़ी ऊपर है और इसका माहौल एकदम अलग है। यहां आपको शांत कैफे, हिप्पी वाइब (Hippie Vibe) और सुंदर गलियां मिलेंगी।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/manali-devi-mandir-2025-11-10-09-42-54.jpg)
हिडिम्बा देवी मंदिर
यह एक पुराना और खूबसूरत मंदिर है, जो जंगल के बीच में बना है। इसकी लकड़ी की कारीगरी देखने लायक है।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/aman-vaishnav-2025-11-10-09-44-28.jpg)
वशिष्ठ गांव और गरम पानी के कुंड
वशिष्ठ गांव मनाली से थोड़ी ही दूरी पर है और यह अपनी खास पहचान के लिए जाना जाता है। यहां के प्राकृतिक गरम पानी के झरने बहुत फेमस हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/moll-road-in-manali-2025-11-10-09-49-07.jpg)
मनाली का मॉल रोड
मनाली में कहां-कहां घूम सकते हैं: यह मनाली का सबसे बड़ा बाजार है (मनाली न्यूज) जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं और शाम को घूमने के लिए यह सबसे बढ़िया जगह है।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/manu-temple-in-manali-2025-11-10-09-52-31.jpg)
मनु मंदिर
Himachal Pradesh: ओल्ड मनाली में थोड़ा ऊपर यह शांत और सुंदर मंदिर है। (Tourism ) यहां से पूरी घाटी का बहुत अच्छा नजारा दिखता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/1-week-kharcha-in-manali-2025-11-10-09-55-31.jpg)
मनाली में एक हफ्ते का खर्चा
मनाली घूमने में कितना खर्चा आएगा: अगर आप कम बजट में मनाली घूमना चाहते हैं (जैसे गेस्ट हाउस या लोकल बस का इस्तेमाल करके) तो एक हफ्ते के लिए एक इंसान का टोटल खर्चा लगभग ₹8 हजार से ₹15 हजार तक आ सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us