फाइटर जेट उड़ाने वाले पहले भारतीय पीएम बने मोदी
पीएम मोदी ने 25 नवंबर को बेंगलुरु स्थित सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी। नरेंद्र मोदी फाइटर जेट उड़ाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए। पीएम मोदी की फाइटर जेट में उड़ान भरने की तस्वीरें और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे पीएम मोदी
यह तस्वीर 19 नवंबर 2023 भारत के लिए एक दुखद दिन की है। जब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था। टीम इंडिया ने सभी मैच जीते लेकिन फाइनल में यह हार गई। इससे देशवासियों समेत खिलाड़ियों में बहुत निराशा थी। पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा, "आप लोग पूरे 10-10 गेम जीत के आए हो, ये तो होता रहता है आप हमारे लिए स्पेशल थे और रहेंगे
नए संसद भवन में स्थापित किया 'सेंगोल'
ये तस्वीर 28 मई की है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल स्थापित किया था। सेंगोल की स्थापना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर देश को समर्पित किया।
चंद्रयान-3 की सफलता पर भावुक हुए पीएम मोदी
2023 भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा। इस साल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव (Luner South Pole) पर चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रचा। भारत की इस उपलब्धि को देख पीएम मोदी भावुक हो गए।
पीएम मोदी ने बच्चों के साथ आजमाई सिक्के की ट्रिक
साल 2023 में पीएम मोदी को बच्चों के साथ कॉइन ट्रिक करते देखा गया। 16 नवंबर को पीएम मोदी ने कुछ बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक सिक्के को पहले अपने माथे पर रखा फिर अपने सिर के पीछे हल्के से थपथपाया, ताकि सिक्का उनके हाथ पर गिर जाए। इसका वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा, ''मोदी जी बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं।
एक्टर आर माधवन और फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ सेल्फी
जुलाई 2023 में एक्टर आर माधवन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। यह तस्वीर 14 जुलाई, 2023 को पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह के हिस्से के पीएम मोदी के सम्मान में रखे गए फ्रांसीसी राष्ट्रपति के डिनर की थी।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था 'मेलोडी'
1 दिसंबर को दुबई में COP28 समिट के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी की एक सेल्फी वायरल हो गई थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस तस्वीर को 'सेल्फी ऑफ द ईयर' करार दिया था। इटालियन पीएम ने इस तस्वीर को हैशटैग 'मेलोडी' के साथ टैग किया था। पीएम मोदी ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, "दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है।
अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी के छुए पैर
हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने 24 जून को वॉशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में पीएम मोदी के पैर छुए। 38 वर्षीय सिंगर के इस भाव की सभी लोगों ने तारीफ की। मैरी मिलबेन ने रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भारत का राष्ट्रगान भी गाया।
पीएम मोदी ने 15वें ब्रिक्स समिट में मिनी तिरंगे के प्रति जताया सम्मान
23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स समिट के दौरान ग्रुप फोटो सेशन के लिए दूसरे नेताओं के साथ स्टेज पर जा रहे थे। इसी दौरान स्टेज पर कागज से बना मिनी तिरंगा पड़ा था। पीएम मोदी ने इसे उठाकर अपनी जेब में रख लिया।