दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने से हड़कंप मच गया है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से भारत समेत पूरी दुनिया में कामकाज ठप पड़ गया है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सर्वर ठप होने से दुनिया के कई बैंकों में लंबी लाइन लग गई है।
इसी के साथ स्टॉक एक्सचेंज पर भी इसका असर पड़ा है। यहां की सेवाएं भी प्रभावित हुई है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सर्वर ठप होने से सबसे ज्यादा असर विमानन कंपनियों पर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कई विमान अब उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। टिकट बुकिंग से लेकर चेक इन तक में तमाम तरह की दिक्कतें आ रही हैं।
इसी के साथ अमेरिका के फ्रंटियर एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि सर्वर में आई समस्या की चलते 131 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। यूनाइटेड और अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ानें भी रोकी गईं है।
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर हाथ लिखा हुआ बोर्डिंग पास दिया जा रहा है।