/sootr/media/media_files/JnOtW8umWdj3WS0cnrbO.jpg)
/sootr/media/media_files/ky5cJCb9bSSlwLc1P3SL.jpg)
मौनी रॉय ने करीब 10 साल तक टीवी की दुनिया में एड़ियां घिसीं और खूब नाम कमाया।
/sootr/media/media_files/f3FApAFH8fRKODgIlwmk.jpg)
टीवी में मौनी रॉय टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गईं और फिल्मों में एंट्री ले ली। लेकिन मौनी रॉय की किस्मत बड़े पर्दे के बॉक्स ऑफिस पर अब तक नहीं चमक पाई है।
/sootr/media/media_files/yNHC7tVsChPx59Mm6ExZ.jpg)
मौनी रॉय ने फिल्मों के 8 साल के करियर में अब तक 1 भी सोलो हिट का स्वाद नहीं चखा है। हालांकि मौनी रॉय 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी हैं।
/sootr/media/media_files/RNWnCEZKIpBVQsZZCjuc.jpg)
मौनी रॉय भले की फिल्मों में कम नजर आती हो, बावजूद इसके एक्ट्रेस एक लैविश लाइफस्टाइल जीती हैं।
/sootr/media/media_files/EKZhfICx73V6XW0jbkdG.jpg)
टीवी की दुनिया में मौनी रॉय का सिक्का चलता है। एक्ट्रेस सीरियल के एक एपिसोड के लिए लाखों रुपए की रकम वसूलती हैं।
/sootr/media/media_files/q2kiXLrDanmAvZWP6mT8.jpg)
टीवी और फिल्म के अलावा मौनी की मोटी कमाई ब्रांड्स प्रमोशन करके भी होती है। यही वजह है कि आज उनके पास अपार संपत्ति हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 45 से 50 करोड़ के आसपास है।
/sootr/media/media_files/2OJYSB2wDwbmSm6JxrEX.jpg)
मौनी रॉय के पास मुम्बई में खुद का एक आलीशान घर है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई जाती है।
/sootr/media/media_files/s9m4MRndBvLbAONoiyQc.jpg)
घर के अलावा मौनी के पास कई लग्जरी कारें भी हैं। उनके कलेक्शन में 88.18 लाख की मर्सिडीज जीएलएस 350डी, 70 लाख की मर्सिडीज बेंज ई-क्लास जैसी कई बेहतरीन कारें हैं।
/sootr/media/media_files/Y7tpbSWZ2NySINq4ynWj.jpg)
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन सूरज नांबियर से शादी की है।