/sootr/media/media_files/7LSIPmyCcNHLQZh4ymZe.png)
/sootr/media/media_files/25V7iYKPN5wPh3LzB6OT.jpg)
आइए सब से पहले जानते हैं कहां- कहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
/sootr/media/media_files/jqoqb7g6fTcUhfDndMQy.jpeg)
सिवनी
एमपी के सिवनी में मुख्यालय समेत जिले में हुई तेज बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। इसी के साथ बारिश के कारण कुछ ट्रेनें रोकी गईं तो कुछ को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है।
/sootr/media/media_files/lZUkhTn7jj1jpIEqsmLF.jpg)
रायसेन
रायसेन जिले में बीते तीन दिनों से कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है।
/sootr/media/media_files/mErW3YK6OZkUl2dSu2nn.png)
छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा में भी लगातार बारिश हो रही है। छिंदवाड़ा जिले में अब तक कुल 535.5 मिमी बारिश हुई।
/sootr/media/media_files/7LSIPmyCcNHLQZh4ymZe.png)
आइए अब देखते हैं कुछ खास जिलों की तस्वीरें
/sootr/media/media_files/ANX4QOMVD3g99628HpPs.jpg)
इंदौर
तेज बारिश का दौर थमा ही नहीं और मूसलधार बारिश ने पूरे इंदौर को लबालब कर दिया।
/sootr/media/media_files/ynA4xac8Lc94vu1mOohH.png)
भोपाल
भोपाल में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में भोपाल में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई है।
/sootr/media/media_files/tnnzUwJ8CQ9NH4GkyMje.jpg)
जबलपुर
शहर में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। एक तरफ बारिश की वजह से आम जनता खुश है। वहीं शहर में कई घरों में पानी घुस गया है।