/sootr/media/media_files/UC96LXz6zCqw4O9gJuUT.jpg)
/sootr/media/media_files/UC96LXz6zCqw4O9gJuUT.jpg)
डोरी 2
कलर्स पर डोरी का दूसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है। इस सीरियल में डोरी के रूप में निहारिका चौकसे लॉक हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि इस सीरियल की दूसरा सीजन जल्द ही टेलीकास्ट होगा।
/sootr/media/media_files/5E7ntpBVJP5o0zN3JyDJ.jpg)
कौन बनेगा करोड़पति 16
अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज बेस्ड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन अनाउंस हो गया है। इस शो का प्रोमो भी सामने आ गया है। दावा है कि ये शो जुलाई के मिड में शुरू हो सकता है।
/sootr/media/media_files/4nK1irnfSyobIwoW7yq9.jpg)
खतरों के खिलाड़ी
रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग रोमानिया में चल रही है। रोहित शेट्टी के इस शो के ढेर सारे प्रोमो भी सामने आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक जुलाई के आखिर तक इस शो को टीवी पर उतारा जाएगा।
/sootr/media/media_files/L4bm8dVnNS1lp5HiPzkL.jpg)
खूबसूरत
सीरियल खूबसूरत का ऐलान भी कलर्स टीवी पर हुआ है। इस सीरियल में फरमान हैदर और यशा हरसोरा की जोड़ी नजर आएगी। दावा है कि ये शो टीआरपी में सबकी बैंड बजा सकता है।
/sootr/media/media_files/NAnwnns6mojtbG7HZJho.jpg)
नागिन 7
एकता कपूर के नए शो नागिन 7 का हर कोई इंतजार कर रहा है। इस शो का अब तक ऐलान नहीं हुआ, लेकिन कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं।
/sootr/media/media_files/Wfdbv0ADx2ZOB28H8mc6.jpg)
इंडियन आइडल 15
रियलिटी शो इंडियन आइडल के 15वें सीजन पर काम शुरू हो गया है। दावा है कि मेकर्स ने इस शो की होस्टिंग के लिए शालीन भनोट को अप्रोच किया है और शालीन ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर दी है।