/sootr/media/media_files/2024/12/02/Puka1s9V1WHkY24QyjF3.jpg)
/sootr/media/media_files/2024/12/02/dGGavfbbQubeeSCYkxX3.jpeg)
पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी।
/sootr/media/media_files/2024/12/02/mFfmvVrJJ6dtKLdBYBwc.jpeg)
इस स्क्रीनिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री और सांसद भी पहुंचे। इस विशेष अवसर पर फिल्म की स्टार कास्ट से विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्दी डोगरा समेत मेकर्स भी मौजूद रहे।
/sootr/media/media_files/2024/12/02/OexOYrNhiukF3iIH1pwc.jpeg)
स्क्रीनिंग में पीएम मोदी के अलावा मनोहर लाल, जीतन राम मांझी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा और मनसुख मांडविया जैसे राजनेता भी मौजूद रहे।
/sootr/media/media_files/2024/12/02/Fbitisuh0BERCYQfHHwj.jpeg)
कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।
/sootr/media/media_files/2024/12/02/dPeAcdZFDQySCl2URN9Q.jpeg)
इस स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा प्रोड्यूसर एकता कपूर भी नजर आईं। यह फिल्म 2002 में गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है।