राधा रानी मंदिर : 364 दिन के इंतजार के बाद होंगे भक्तों को राधा रानी के दर्शन
देश में बरसाना के बाद विदिशा में राधा रानी का प्राचीन मंदिर है। आज भी यह मंदिर हवेली में बना हुआ है। यहां गुप्त रूप से पूजा होती है। लोगो को साल में एक दिन राधा अष्टमी पर ही दर्शन होते हैं।
देश में बरसाना के बाद विदिशा में राधा रानी का प्राचीन मंदिर है। आज भी यह मंदिर हवेली में बना हुआ है।
2/5
1670 में जब औरंगजेब ने हिन्दुस्तान के मंदिरों को ध्वस्त किया था, तब वल्लभीय सम्प्रदाय के पूर्वज मूर्ति वृदांवन से यहां लेकर आ गए थे।
3/5
वर्षो से मंदिर में राधारानी की साल भर तक गुप्त पूजा होती है, सिर्फ एक दिन के लिए आम भक्तों के लिए मंदिर के पट खुलते है।
4/5
राधा अष्टमी के दिन शयन आरती के बाद मंदिर के पट पूरे साल भर के लिए बंद हो जाएंगे। यह सिलसिला पिछले 335 साल पहले से चला आ रहा है।
5/5
इस साल राधा रानी के लिए 65 किलो चांदी का पालना, झूला और विमान तीनों चीजें बनाई गई हैं, सिंहासन केवल 28 किलो चांदी का है, जिसमें राधा रानी विराजमान हैं।