MP के छोरे ने मचाया धमाल
मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल के 32वें मुकाबले ( IPL 2024 ) में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं था। मुकाबले में इतने उतार-चढ़ाव आए कि आखिरी ओवर तक पता नहीं चला था कि कौनसी टीम यह मैच जीतने वाली है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। ह
कौन हैं आशुतोष शर्मा ?
आशुतोष शर्मा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कहने वाले है। उन्होंने इंदौर से अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी की है। आशुतोष लाइमलाइट में 2023 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए आए थे। जानकारी के मुताबिक आशुतोष के जीवन में बहुत उतार चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने फिर भी कभी हार नहीं मानी। बचपन से लेकर और रेलवे में जॉब मिलने
10 साल की उम्र में छोड़ा था घर
आशुतोष आठ साल की उम्र में इंदौर आ गए थे। उनकी किस्मत तब पल्टी जब MPCA एकेडमी के पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमय खुरसिया से उनकी मुलाकात हुई। दरअसल 2018 में आशुतोष ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू किया। अगले सीजन एमपी के लिए अपने आखिरी टी20 मैच में उन्होंने 84 रन बनाए।
आशुतोष ने जीता फैंस का दिल
2020 में अंडर-23 में दो शतक लगाए, लेकिन इसके बाद भी उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा। वह घरेलू क्रिकेट रेलवे के लिए खेलते हैं। एक समय ऐसा भी आया जब आशुतोष ने रेलवेज में जाने की सोची। रेलवेज में कोच और चयनकर्ताओं ने आशुतोष की काफी मदद की। अब आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी जड़कर आशुतोष ने फैंस का दिल जीत लि
टीम ने 20 लाख में अपनी टीम में लिया
पंजाब किंग्स ने आशुतोष को बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में लिया है।आशुतोष शर्मा मौजूदा सीजन में गुजरात के खिलाफ 31(17), हैदराबाद के खिलाफ 33(15), राजस्थान के खिलाफ 31(16) और मुंबई के खिलाफ 61(28) रन की पारियां खेल चुके हैं। 4 मैच की चार पारियों में उनके एक बार नाबाद रहते हुए 156 रन दर्ज
हार्दिक पांड्या ने की आशुतोष की तारीफ
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि ये काफी अच्छा गेम रहा। हर किसी की नर्व टेस्ट हुई। हमने मैच शुरू होने से पहले बातचीत की थी कि ये मैच हमारे करैक्टर को परखेगा। आशुतोष, जिन्होंने मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग की और उन्होंने लगभग सारी गेंदों को अपने बैट