/sootr/media/media_files/HOn8zp3d8GqsoUytsI8B.jpeg)
/sootr/media/media_files/dAZn6NJQkojYtebUNBRN.webp)
मणिपुर
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से मणिपुर में बाढ़ के हालत पैदा हो गए है। असम आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि 5 जिलों में करीब 4 हजार लोग प्रभावित हुए है। वहीं बारिश के कारण इंफाल नदी और नंबुल नदी जैसी प्रमुख नदियां उफान पर है।
/sootr/media/media_files/FYVHfRdCvxtCVprxchgv.jpg)
मेघालय
मेघालय के चेरापूंजी के सोहरा में पिछले 48 घंटों में 35 इंच बारिश दर्ज की गई।
/sootr/media/media_files/bTnjNPlbrwFXAICZ6HV7.webp)
मिजोरम
खदान धंसने से मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। इसी के साथ 9 से ज्यादा लोग लापता है उनकी तलाश जारी है।
/sootr/media/media_files/jfzFAhTvHZXadpfcqY4V.jpg)
असम
असम राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि एक स्टूडेंट सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक नीपको डैम से पानी छोड़ने के कारण कामरूप जिले के कई गांवों को खाली कराया गया है। कटाखल नदी पर तटबंध टूट जाने से हैलाकांडी में भयंकर बाढ़ आ गई है, जिससे 30 गांव जलमग्न हो गए हैं।
/sootr/media/media_files/HOn8zp3d8GqsoUytsI8B.jpeg)
सिक्किम
जबरदस्त बारिश के कारण तीस्ता नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। हालांकि सिक्किम में तीस्ता नदी की तलहटी में रहने वाले नागरिकों के लिए सुरक्षित स्थानों पर चले जाने का अलर्ट जारी किया गया है।
/sootr/media/media_files/TNBVpTIC5Ym8Y7CoCbrk.jpg)
नागालैंड
बारिश से टयून्सा और किफिरे जिलों में तबाही और 4 लोगों की मौत हो गई है।