बर्थ एंड फैमिली
24 अप्रैल 1973 को मुंबई में सचिन का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश और मां का नाम रजनी तेंडुलकर है। सचिन के दो बड़े भाई अजीत और नितिन हैं। उनकी एक बड़ी बहन भी है। सचिन ने 5 साल की डेटिंग के बाद अंजली से शादी की। उनके दो बच्चे हैं। बेटी का नाम सारा और बेटा अर्जुन है।
क्रिकेट में कब किया डेब्यू
सचिन ने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया और 16 की उम्र में टीम इंडिया में डेब्यू भी किया। सचिन फास्ट बॉलर बनना चाहते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनिस लिली ने उन्हें बैटिंग पर फोकस करने की सलाह दी। दिसंबर 1989 में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में टेस्ट डेब्यू किया।
सचिन ने भी की ऐड
सचिन ने पहला ऐड बूस्ट ड्रिंक के लिए किया था। साथ ही 90 के दशक में वो कपिल देव के साथ कई ऐड भी कर चुके हैं।
सचिन से जुड़े कुछ रोचक फेक्ट्स
सचिन 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं। वनडे में सबसे पहले डबल सेंचुरी भी सचिन ने ही लगाई थी। सचिन ने 24 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 16 नवंबर, 2013 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था।
सचिन ने कितने वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं
सचिन ने साल 1992 से लेकर 2011 तक कुल 6 वर्ल्ड कप खेले हैं। इसी के साथ 2011 में सचिन ने ही वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।
सचिन और धोनी के बीच क्या है रिश्ता
सचिन तेंदुलकर को 2007 में जब बीसीसीआई ने कप्तानी की पेशकश की थी तो उन्होंने कप्तानी के लिए एमएस धोनी के नाम की सिफारिश की थी।