/sootr/media/media_files/2025/11/05/aman-vaishnav-7-2025-11-05-17-02-27.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/05/aman-vaishnav-1-2025-11-05-16-26-05.jpg)
नारायण धाम मंदिर
नारायण धाम मंदिर कहां है: मध्य प्रदेश में उज्जैन के पास महिदपुर तहसील में स्थित नारायण धाम मंदिर दुनिया में सबसे अनूठा है। इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली है। आइए जानते हैं, इस पवित्र मंदिर में ऐसा क्या है खास।
/sootr/media/media_files/2025/11/05/aman-vaishnav-2-2025-11-05-16-28-35.jpg)
श्रीकृष्ण-सुदामा का मंदिर
इस मंदिर की सबसे बड़ी बात यही है कि यह सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण का नहीं, बल्कि उनकी और उनके गहरे दोस्त सुदामा की अटूट दोस्ती को समर्पित है।
/sootr/media/media_files/2025/11/05/aman-vaishnav-4-2025-11-05-16-33-41.jpg)
विश्व का इकलौता मंदिर
माना जाता है कि पूरे विश्व में यह इकलौता मंदिर है। (श्रीकृष्ण और सुदामा का मंदिर) जहां श्रीकृष्ण और सुदामा की मूर्तियां एक साथ हैं और दोनों की पूजा होती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/05/aman-vaishnav-3-2025-11-05-16-34-58.jpg)
दोस्ती का मंदिर
यह पवित्र जगह हमें सिखाती है कि सच्ची और निस्वार्थ दोस्ती, पैसे और दौलत से कहीं ज्यादा कीमती होती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/05/aman-vaishnav-5-2025-11-05-16-38-51.jpg)
भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती
कहा जाता है कि यहीं पर भगवान श्री कृष्ण और सुदामा ने सांदीपनि आश्रम में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद मित्रता निभाई। यह उनके गुरुभाई होने का प्रतीक है।
/sootr/media/media_files/2025/11/05/aman-vaishnav-6-2025-11-05-16-42-09.jpg)
कृष्ण-सुदामा धाम
mp tourism: इस धाम को स्थानीय लोग कृष्ण-सुदामा धाम के नाम से भी जानते हैं। जन्माष्टमी और अन्य धार्मिक पर्वों पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us