/sootr/media/media_files/2025/11/28/shrinathji-mandir-nathdwara-2025-11-28-11-48-17.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/28/sri-nath-ji-mandir-2025-11-28-10-56-01.jpg)
राजस्थान का श्रीनाथजी मंदिर
श्रीनाथजी मंदिर राजस्थान: यह मंदिर राजस्थान में है। यहां भगवान कृष्ण की सेवा दिन में आठ बार अलग-अलग झांकियों (आरती) के रूप में होती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/28/shrinathji-mandir-rajsamand-2025-11-28-10-59-31.jpg)
15-20 मिनट के दर्शन
हर झांकी का समय केवल 15 से 20 मिनट का होता है। इसके लिए भक्त घंटों तक इंतजार करते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/28/srinath-ji-mandir-2025-11-28-11-02-57.jpg)
संगीत का तालमेल
हर आरती के लिए समय और मौसम के मुताबिक विशेष राग और भजन गाए जाते हैं, जो झांकी को और अनोखा बनाते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/28/srinath-ji-mandir-2025-11-28-11-07-12.jpg)
बाल स्वरूप की पूजा
यहां भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा होती है। यहां आरती और सेवा एक मां की तरह लाड़-दुलार के साथ की जाती है।
/sootr/media/media_files/2025/11/28/srinathji-mandir-2025-11-28-11-13-24.jpg)
भोग आरती में मशाल
शाम की भोग आरती में कभी-कभी मशालों का उपयोग किया जाता है, जिससे दर्शन का और शानदार अनुभव होता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/28/srinath-ji-temple-2025-11-28-11-21-01.jpg)
ठाकुर जी की वेशभूषा
श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा: ठाकुर जी की वेशभूषा हर झांकी में बदली जाती है और मौसम के अनुसार उन्हें झूले पर भी बिठाया जाता है।
/sootr/media/media_files/2025/11/28/srinath-ji-temple-2025-11-28-11-21-24.jpg)
अनोखी मंगला झांकी
Latest Religious News: सुबह की पहली आरती 'मंगला झांकी' बहुत खास होती है (धार्मिक अपडेट) जिसके लिए भक्त आधी रात से ही लाइन में लग जाते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us