/sootr/media/media_files/UvouId2inY1YSJDiIaFM.jpg)
/sootr/media/media_files/9qNfXty5V59QJ6ud4tLX.jpg)
साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर दबंग में 'छेदी सिंह का किरदार निभाने वाले सोनू सूद को साउथ की दुनिया ने सिनेमा में एंट्री दिलाई थी।
/sootr/media/media_files/OOkaNhhiJyjdEhWFnfnc.jpg)
फिल्मों में तो सोनू सूद ज्यादातर विलेन बनकर हीरो से पंगा लेते ही दिखाई दिए, लेकिन कोरोना महामारी की दस्तक के बाद सोनू ने जो किया, उसने उन्हें रियल लाइफ हीरो भी बना दिया।
/sootr/media/media_files/BjRXut7ZcPOhrwQAHubz.jpg)
सोनू सूद एक्टिंग ही नहीं अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर हैं।
/sootr/media/media_files/hbhA6kqVzse4kRvQUQM0.jpg)
लेकिन क्या आप साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक में पहचान बना चुके सोनू सूद की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो आइए हम बताते हैं।
/sootr/media/media_files/ZZP8HSZYar2LC5WgsQxd.jpg)
आपको बता दें कि पर्दे पर विलेन बनकर लोगों को डराने वाले सोनू सूद पहली ही नजर में सोनाली को दिल दे बैठे थे। ये उस समय की बात है, जब वह इंजीनियरिंग कर रहे थे।
/sootr/media/media_files/ExFRl5wNNh5h52Oz3Y0K.jpg)
कॉलेज से शुरू हुई ये लव स्टोरी शादी तक पहुंची और आज सोनाली सोनू सूद की हमसफर हैं।
/sootr/media/media_files/KmsXrgoTg8jk1uS6VZwo.jpg)
सोनू और सोनाली ने 25 सितंबर 1996 को शादी की थी। आइए आपको बताते हैं दोनों की लव स्टोरी
/sootr/media/media_files/XAaZAAxyMiViSlu6W5I1.jpg)
सोनू सूद जब नागपुर में इंजीनियरिंग कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात सोनाली से हुई थी। दोनों की कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते नजदीकियां बढ़ने लगीं। उन्होंने जब सोनाली से शादी की तब तक उन्होंने मॉडलिंग या एक्टिंग में एंट्री नहीं की थी।
/sootr/media/media_files/EUH9KnhoxATN0b7x151B.jpg)
सोनू ने 1996 में सोनाली से शादी की थी, जबकि उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू 1999 में रिलीज हुई Kallazhagar से किया था।
/sootr/media/media_files/uVzh6RzGGqy6tRJeQb9S.jpg)
सोनू सूद ने कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक लव लेटर शेयर किया था, जो उन्होंने सोनाली के लिए लिखा था।
/sootr/media/media_files/teWJBtM9X8XeBrXEwsJa.jpg)
सोनू ने ये नोट शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को ये नोट तब लिखा था, जब सोशल मीडिया जैसी कोई चीज नहीं थी।