/sootr/media/media_files/2025/12/02/thailand-full-tour-package-guide-2025-12-02-11-15-29.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/12/02/aman-vaishnav-25-2025-12-02-10-26-28.jpg)
थाईलैंड जाना है आसान
थाईलैंड जाने के लिए भारतीयों को पहले से वीजा लेने की चिंता नहीं है। आप वहां पहुंचकर भी तुरंत वीजा ले सकते हैं, जिससे एंट्री बहुत आसान हो जाती है।
/sootr/media/media_files/2025/12/02/aman-vaishnav-26-2025-12-02-10-30-09.jpg)
थाईलैंड में घूमने की जगह
बैंकॉक, फुकेत और पटाया थाईलैंड में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है। जो बड़े-बड़े मंदिर, महल और बोटिंग के लिए फेमस है।
/sootr/media/media_files/2025/12/02/aman-vaishnav-27-2025-12-02-10-34-28.jpg)
घूमने का सबसे अच्छा समय
थाईलैंड घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से लेकर मार्च तक का है। इस टाइम मौसम एकदम सुहावना रहता है, जो बीच और बाजारों में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है।
/sootr/media/media_files/2025/12/02/aman-vaishnav-28-2025-12-02-10-41-05.jpg)
कम खर्चे में थाईलैंड की यात्रा
थाईलैंड विदेश यात्रा के लिए एकदम परफेक्ट और बहुत सस्ता है, क्योंकि यहां होटल, खाना-पीना और घूमने का खर्च अमेरिका या यूरोप जैसे देशों की तुलना में काफी कम होता है।
/sootr/media/media_files/2025/12/02/aman-vaishnav-29-2025-12-02-10-47-23.jpg)
थाईलैंड में इन बातों का याद रखें
एक तो वहां के राजा और दूसरा बुद्ध के मंदिर। मंदिरों में जाते समय पूरे कपड़े पहनना जरूरी है—जैसे कि आपके कंधे और घुटने ढके हुए होने चाहिए।
/sootr/media/media_files/2025/12/02/aman-vaishnav-30-2025-12-02-10-50-49.jpg)
थाईलैंड का स्ट्रीट फूड
Thailand का खाना, वो भी सड़क किनारे वाला, दुनिया भर में फेमस है। यह बहुत सस्ता और जबरदस्त टेस्टी होता है।
/sootr/media/media_files/2025/12/02/aman-vaishnav-31-2025-12-02-10-53-32.jpg)
थाईलैंड की स्कूबा डाइविंग
मस्ती और एडवेंचर के लिए फुकेत और क्राबी जैसे आईलैंड बेहतरीन हैं। आप यहां पानी के अंदर स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/12/02/aman-vaishnav-32-2025-12-02-10-57-20.jpg)
थाईलैंड टूर पैकेज (tour package)
international tourism : अगर आप 4 से 6 दिन का बेसिक टूर पैकेज लेते हैं, तो इसका खर्च पर पर्सन के लिए लगभग 30 हजार से 40 हजार रुपए से शुरू होता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us