New Update
/sootr/media/media_files/oL5DauJMVVxhL8pFDfuy.jpg)
/sootr/media/media_files/rWRPOUInFOokggyM3cSC.jpeg)
1/6
थाईलैंड की संसद ने पैतोंगतार्न शिनावात्रा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया है।
/sootr/media/media_files/pZmp72zHD3e2bMrMEqRn.jpeg)
2/6
फोटो-तोंगतार्न शिनावात्रा देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री है। 2 दिन पहले ही थाईलैंड की सर्वोच्च अदालत ने प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को पद से बर्खास्त कर दिया था।
/sootr/media/media_files/6SXIbVy1KcvniR51SIGj.jpeg)
3/6
37 साल की पैतोंगतार्न थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं।
/sootr/media/media_files/oIM8UKNMBEYwgH3HcCRO.jpeg)
4/6
उनके पिता के अलावा, उनकी चाची यिंगलक भी थाईलैंड की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं।
/sootr/media/media_files/j5bIsqneudLXnHhH0aRr.jpeg)
5/6
पैतोंगतार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे युवा और दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं।
/sootr/media/media_files/ALWpQWdyniwfJspEA7dM.webp)
6/6
थाईलैंड की राजनीति में पैतोंगतार्न काफी लोकप्रिय हैं, पिछले चुनावों में भी उन्होंने गर्भवती होने के बावजूद जमकर प्रचार किया था।