ट्रांस एक्ट्रेस ने कराई फेस सर्जरी
मेड इन हेवन ( Made in Heaven ) फेम एक्ट्रेस त्रिनेत्रा हलदर (Trinetra Haldar ) ने हालही में Facial Feminisation Surgery (चेहरे का स्त्रीकरण कराने के लिए सर्जरी) करवाई है।
पुरुष के रूप में बिताए जीवन के 20 साल
पेशे से डॉक्टर त्रिनेत्रा ने अपना जीवन के शुरुआती 10 साल एक पुरुष के तौर पर बिताए। 2018 में वे एक ट्रांस महिला के रूप में सामने आई। 2019 में उन्होंने Sex reassignment Surgery ( लिंग पुष्टिकरण सर्जरी ) कराई। इस दौरान उनके परिवार ने त्रिनेत्रा को पूरा सहयोग दिया।
मेड इन हेवन से एक्टिंग डेब्यू
2021 में त्रिनेत्रा ने अपना M.B.B.S पूरा किया और इंटर्नशिप ज्वाइन की। इसी दौरान उन्होंने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मेड इन हेवन सीजन-2 (Made in Heaven Season-2) के लिए शूट करना भी शुरू कर दिया था।
क्या होती है Facial Feminisation Surgery?
8 अप्रैल 2024 में त्रिनेत्रा ने स्पेन में अपनी Facial Feminisation Surgery कराई। लिंग पुष्टिकरण सर्जरी करवा चुके लोग यह सर्जरी करवाते हैं, ताकि उनका चेहरा स्त्रियों की तरह ज्यादा दिखाई दे सके।
सर्जरी के बाद ऐसी दिखती है त्रिनेत्रा
त्रिनेत्रा ने इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी सर्जरी से रिकवर होने की तस्वीर साझा की है। इसमें अभी उनका चेहरा पट्टियों में दबा हुआ है। इसलिए सर्जरी के बाद चेहरे में हुए बदलाव साफ समझ नहीं आ रहे हैं।
10 सालों से थी सर्जरी की इच्छा
इंस्टा पोस्ट में त्रिनेत्रा ने बताया कि उन्होंने किसी सामाजिक दबाव (Social Pressure) में आकर सर्जरी कराने का फैसला नहीं लिया था। इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वे पिछले 10 सालों से यह सर्जरी कराना चाहती थी।
त्रिनेत्रा का करियर
मेड इन हेवन के प्रमुख किरदारों में से एक, त्रिनेत्रा इंडियन वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाली पहली ट्रांस एक्ट्रेस हैं। उन्हें 2022 में फोर्ब्स ने 30 फोर्ब्स अंडर-30 भारतीयों की सूची में शामिल किया था। इसके अलावा उन्हें 2022 और 2023 में फोर्ब्स के टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में शामिल हैं।