/sootr/media/media_files/2025/11/10/neem-karoli-baba-kenchi-dham-2025-11-10-13-12-22.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/11/10/kenchi-dham-2025-11-10-12-07-43.jpg)
उत्तराखंड का कैंची धाम
कैंची धाम की कहानी: उत्तराखंड का कैंची धाम मंदिर अपने असाधारण चमत्कारों और गहरे रहस्यों के लिए प्रसिद्ध है, जिन्हें आज तक कोई नहीं जान पाया है।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/neem-karoli-baba-2025-11-10-12-11-41.jpg)
हनुमान जी का स्वरूप
कैंची धाम का रहस्य: भक्तों का मानना है कि नीम करोली बाबा भगवान हनुमान जी के अवतार थे। इसलिए यहां हनुमान जी को समर्पित एक बड़ा मंदिर भी है।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/uttarakhad-kemchi-dham-2025-11-10-12-14-48.jpg)
चमत्कार की कहानियां
इस मंदिर का सबसे फेमस किस्सा यह है कि एक बार भंडारे में घी कम पड़ गया था तब बाबा ने नदी का पानी लाकर मिलाया और वो पानी घी में बदल गया।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/neem-karoli-baba-ka-ashram-2025-11-10-12-18-44.jpg)
कोई खाली हाथ नहीं लौटता
इस मंदिर की मान्यता है कि यहां आने वाला भक्त कभी खाली हाथ वापस नहीं जाता इसलिए लोग इस जगह को चमत्कारी सिद्ध पीठ मानते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/virat-ko-hli-in-kenchi-dham-2025-11-10-12-26-07.jpg)
दुनिया के बड़े लोगों का कनेक्शन
एप्पल के Steve Jobs और फेसबुक के Mark Zuckerberg का भी मानना है कि इस जगह ने ही उन्हें सफलता का रास्ता दिखाया। भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली भी इस मंदिर में कई बार आ चुके हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/kenchi-dham-2025-11-10-12-27-51.jpg)
नाम के पीछे की कहानी
इस जगह का नाम कैंची इसलिए पड़ा क्योंकि यह धाम पहाड़ों के दो नुकीले मोड़ के बीच बना है जो दूर से कैंची की तरह दिखते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/11/10/kenchi-dham-mandir-2025-11-10-12-29-38.jpg)
नए जीवन की शुरुआत
Uttarakhand temple: यह धाम आपकी पुरानी सारी टेंशन को खत्म कर देता है। यह जगह आपको एक नए और बेहतर जीवन की शुरुआत करने का मौका देती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us