उत्तरकाशी में तिनके की तरह बह गए घर और होटल, देखें तबाही की तस्वीरें
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। यहां हर ओर तबाही का दृश्य है। बाढ़ के समय की यह तस्वीर दिखाती है कि बाजार, घर और होटल तिनके की तरह बह गए।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से बाढ़ आ गई। इस प्राकृतिक आपदा में 20-25 होटल और होम स्टे बह गए।
2/8
बाढ़ का कहर
बाढ़ ने जब अपना कहर बरपाया, तो पहाड़ों से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर बहा लाई। इसके कारण बड़े-बड़े घर और होटल तिनके की तरह बह गए।
3/8
राष्ट्रीय आपदा टीम जुटी
धराली गांव में राहत और बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा प्रबंधन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और जिला प्रशासन की टीम जुटी हुई है।
4/8
पहाड़ी से पानी की तेज धारा
धराली गांव में आई बाढ़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पहाड़ी से पानी की तेज धारा कैसे घरों को बहा ले जाती है।
5/8
गांव में जमा मलबा
बाढ़ में आया मलबा गांव में जमा हो गया जिसमें कई घर पूरी तरह डूब गए।
6/8
राहत और बचाव दल तैनात
राहत और बचाव दल वहां पर पूरी तरह से तैनात है।
7/8
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा
बचाव दल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहा है।
8/8
पानी और मलबा फैला
बादल फटने के बाद जहां तक नजरें जा रही हैं, वहां सिर्फ तबाही नजर आ रही है। हर ओर पानी और मलबा फैला हुआ है।