जामवंत
रामायण काल के जामवंत के नाम से तो हर कोई परिचित है। जामवंत सुग्रीव की सेना के मंत्री थे और उन्हें भगवान श्री राम से मलयुद्ध की इच्छा प्रकट की थी। भगवान श्री राम ने उन्हें वचन दिया था कि द्वापर काल में कृष्ण के अवतार में उनकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे। श्रीकृष्ण ( Sri Krishna ) ने द्वापर में उनकी यह इच्छा पूरी की और उनकी पुत्री जामवंती से विवाह किया।