New Update
/sootr/media/media_files/1DNzHKvtgdWpcZp0CznY.jpg)
/sootr/media/media_files/GV5Yg203C8SSzOLYUC9u.jpeg)
1/6
केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 175 हो गई हैं।
/sootr/media/media_files/iopPRiD72PKSjBFlKBBZ.jpeg)
2/6
131 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 220 के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई गई है।
/sootr/media/media_files/iKXh22qp1ewsIhqXh9Zq.jpeg)
3/6
लैंडस्लाइड मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में हुई थीं।
/sootr/media/media_files/YUEadluHt322L9KV9fxK.jpeg)
4/6
इनमें घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां बह गईं।
/sootr/media/media_files/u0E7zrdDMZ1FNFyHS5PM.jpeg)
5/6
आर्मी, एयरफोर्स, NDRF, SDRF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं। देर रात तक 1 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया, 3 हजार लोगों को रिहैब सेंटर में भेजा गया है।
/sootr/media/media_files/OjaJPReO34uSfb2UKuEU.jpeg)
6/6
मौसम विभाग ने वायनाड के अलावा मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।