/sootr/media/media_files/Ck1NxSVu9mLgwFRtxDvY.jpg)
/sootr/media/media_files/hWiXyN5m92SVUwEJSXvE.jpg)
1. मिर्जापुर 3
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मिर्जापुर का तीसरा सीजन आ ही गया। इस सीजन में अली फजल और विजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। यह भी फिल्म आज 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।
/sootr/media/media_files/H0pKDxM63eriFh5kZNEW.jpg)
2. श्रीकांत
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित बायोपिक ड्रामा श्रीकांत में राजकुमार राव एक नेत्रहीन बिजनेसमैन की भूमिका में हैं। फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी हैं। यह फिल्म आज 5 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
/sootr/media/media_files/oldwNyEl8pijqUi1fDyJ.jpg)
3. टेलर स्विफ्ट वर्सेज स्कूटर ब्राउन : बैड ब्लड
टेलर स्विफ्ट वर्सेज स्कूटर ब्राउन : बैड ब्लड एक डॉक्यू-सीरीज है। जिसमें टेलर स्विफ्ट और स्कूटर ब्राउन के बीच उनके म्यूजिक राइट्स को लेकर हाई-प्रोफाइल झगड़ा दिखाया गया है। इसे डिस्कवरी प्लस पर देखा जा सकता है।
/sootr/media/media_files/JHwu8YYDfCZ04iK85asP.jpg)
4. गरुड़न
गरुड़न तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। गरुड़न दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती कहानी पर आधारित है। इसे भी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
/sootr/media/media_files/xyLBwSCNAykK7xEkLj0T.jpg)
5. वाइल्ड वाइल्ड पंजाब
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब एक मजेदार कॉमेडी पंजाबी फिल्म है। जिसमें वरुण शर्मा, सनी सिंह, जस्सी गिल और मनजोत सिंह अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अगले हफ्ते 10 जुलाई को रिलीज होगी।