Mastiffs
मास्टिफ को पारिवारिक कुत्ता माना जाता है। वैसे तो ये शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन ये उन घरों के लिए ज्यादा बेहतर हैं जहां बच्चे या तो ना हों, या बड़े हों, इनका विशाल शरीर इन्हें खतरनाक बनाता है। घरों में पालने से पहले इनका प्रयोग बड़े शिकार और रखवाली के लिए किया जाता था।