/sootr/media/media_files/2026/01/20/pm-daksh-yojana-2026-01-20-12-39-58.jpg)
News in short
- PM Daksh योजना SC, OBC, EWS और सफाई मित्रों को मुफ्त प्रोफेशनल स्किल ट्रेनिंग देती है।
- ट्रेनिंग के दौरान सरकार छात्रों को मासिक स्टाइपेंड भी देती है।
- कोर्स पूरा करने पर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट मिलता है।
- आवेदन के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए और आधार कार्ड जरूरी है।
- ट्रेनिंग के बाद युवाओं को नौकरी दिलाने या अपना बिजनेस शुरू करने में पूरी मदद की जाती है।
News in detail
PM DAKSH Scheme: अगर आप अपनी स्किल्स (Skills) को बेहतर बनाकर एक शानदार नौकरी पाना चाहते हैं, तो भारत सरकार की PM Daksh योजना आपके लिए ही है।
MSJE द्वारा शुरू की गई ये स्कीम समाज के उन सेक्शंस को आगे लाने के लिए है जिन्हें मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। ये एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है जो 2020-21 में शुरू किया गया था।
इसका मेन ऑब्जेक्टिव SC, OBC, EWS और सफाई मित्रों जैसे ग्रुप्स को फ्री ट्रेनिंग देना है। साथ ही, उन्हें रोजगार के काबिल बनाना है। आइए इस आर्टिकल में PM-DAKSH योजना की ए-टू-जेड जानकारी जानें।
Sootr Knowledge
PM-DAKSH योजना क्या है
PM-DAKSH योजना (Prime Minister Efficiency and Skilled Beneficiary)। ये एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है जो 2020-21 में शुरू किया गया था।
इसका मुख्य उद्देश्य SC, OBC, EWS और सफाई मित्रों जैसे समूहों को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के काबिल बनाना है। सरकार चाहती है कि आप नए हुनर सीखें ताकि आपकी कमाई बढ़ सके।
PM-DAKSH योजना के फायदे
बिल्कुल फ्री ट्रेनिंग: आपको ट्रेनिंग के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा।
महीने का स्टाइपेंड: ट्रेनिंग के दौरान सरकार आपको स्टाइपेंड भी देगी।
सरकारी सर्टिफिकेट: कोर्स पूरा होने के बाद आपको नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट मिलेगा।
नौकरी में मदद: सर्टिफिकेट मिलने के बाद प्लेसमेंट में भी सहायता दी जाएगी।
Important Facts
ट्रेनिंग प्रोग्राम के अलग-अलग प्रकार
PM DAKSH Yojana के तहत तीन तरह की ट्रेनिंग दी जाती है:
अप-स्किलिंग और री-स्किलिंग (RPL)
ये खास तौर पर सफाई मित्रों और कचरा बीनने वालों के लिए है। यह 35 घंटे की शॉर्ट ट्रेनिंग होती है। ऐसा इसलिए ताकि वे सेफ और मॉडर्न मेथड्स से अपना काम कर सकें। इसमें 5 सौ रुपए का स्टाइपेंड भी मिलता है।
शॉर्ट-टर्म कोर्सेज (Short-Term Training)
इसमें सिलाई, फर्नीचर मेकिंग, फूड प्रोसेसिंग और ब्यूटीशियन जैसे कोर्सेज शामिल हैं। इसकी टाइम पीरियड 12 सौ घंटे तक हो सकती है।
SC उम्मीदवारों को 15 सौ रुपए और OBC/EWS को एक हजार रुपए प्रति माह मिलते हैं।
अगर ट्रेनिंग रेजिडेंशियल (रहने के साथ) है, तो खाना और रहना फ्री होगा।
एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (EDP)
जो युवा खुद का छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए EDP ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग NIESBUD जैसे बड़े संस्थानों द्वारा कराई जाती है।
PM-DAKSH योजना में कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
उसकी उम्र 18 से 45 साल के बीच हो।
उम्मीदवार SC, OBC, EWS या सफाई मित्र कैटेगरी से होना चाहिए।
इनकम लिमिट: OBC और EWS के लिए परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम हो।
SC और सफाई मित्रों के लिए कोई इनकम लिमिट नहीं है।
आधार कार्ड और आधार-लिंक्ड बैंक खाता होना जरूरी है।
PM-DAKSH योजना के जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
फोटो
कास्ट सर्टिफिकेट
इनकम सर्टिफिकेट (OBC/EWS के लिए)
बैंक पासबुक
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अप्लाई करना बहुत आसान है, बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:
Skill India Digital Hub (SIDH) की वेबसाइट पर जाएं।
'Register' बटन पर क्लिक करके 'Learner/Participant' चुनें।
अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरीफाई करें।
अपना पासवर्ड सेट करें और e-KYC (आधार के जरिए) पूरा करें।
अपनी पसंद का कोर्स चुनें और फॉर्म सबमिट कर दें।
निष्कर्ष
प्रधानमंत्री स्किल इंडिया योजना (सरकारी योजनाएं) आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने का एक शानदार मौका है। फ्री ट्रेनिंग (केंद्र की योजनाएं) और स्टाइपेंड के साथ मिलने वाला सरकारी सर्टिफिकेट आपके करियर की राह को बहुत आसान बना देता है। तो आज ही आवेदन करें और अपने सुनहरे भविष्य की शुरुआत करें।
ये खबरें भी पढ़ें...
राजस्थान के वृद्धजन को हर महीने मिलती है इतनी पेंशन, ऐसे उठाएं CM Pension Yojana का लाभ
MP Sarkari Yojna: बेरोजगारी भत्ता योजना बेरोजगार युवाओं को सरकार हर महीने देती है पैसे
फ्री कोचिंग योजना: मुफ्त में करें UPPSC, NEET जैसी परीक्षा की तैयारी, नहीं लगेगी फीस
बुजुर्गों के लिए वरदान है आयुष्मान वय वंदना कार्ड, यहां से लें इस योजना के बारे में पूरी जानकारी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us