Benefit : गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओ और उनके बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है तथा मृत्यु दर को कम करना ।
Speciality : आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती स्त्रियों को 6000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
योजना का उद्देश्य
गर्भावस्था सहायता योजना 2021 के जरिये आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती स्त्रियों को 6000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत मजदूर वर्ग की स्त्रियां जो मजदूरी करती है उन्हें गर्भावस्था के समय 6000 रूपये की आर्थिक मदद और उचित सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य सम्बन्धी ,उचित खान पान आदि प्रदान करना है। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओ और उनके बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है तथा मृत्यु दर को कम करना है|
योजना का लाभ
• इस योजना का लाभ उन गर्भवती महिलाओ को मिलेगा जो मजदूर वर्ग से है इस वर्ग की गर्भवती महिलाये आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से गर्भावस्था के समय अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाती है और पैसे की कमी के कारण अपने बच्चे की परवरिश अच्छे से नहीं कर पाती। • इस योजना के जरिये गर्भवती महिलाये गर्भावस्था के समय की हर ज़रूरत को पूरा कर सकेंगी और बच्चे के जन्म होने के बाद बच्चे की अच्छे से परवरिश कर सकेंगी। • इस योजना के तहत मृत्यु दर में भी कमी आएगी। • प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2021 के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि 6000 रूपये सीधे गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी। • इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाली महिलाये नहीं उठा सकती है।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
• गर्भावस्था सहायता योजना में आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओ की उम्र 19 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए | • इस योजना के अंतर्गत उन महिलाओ को भी पात्र माना जायेगा जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई है | • राशन कार्ड • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र • माता पिता दोनों का आधार कार्ड • बैंक खाते की पासबुक • माता पिता दोनों का पहचान पत्र
योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
• योजना का लाभ उठाने के आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है • गर्भवती महिलाओ को इस योजना में आवेदन के लिए तीन फॉर्म (पहला फॉर्म, दूसरा फॉर्म, तीसरी फॉर्म ) भरने होंगे। • सर्वप्रथम गर्भवती महिलाए आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए पहला फॉर्म लेकर और उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरकर जमा कर दीजिये | • इसके बाद आपको आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नियमित समय पर दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म भरकर वही जमा कर दीजिये| • तीनो फॉर्म भरने के बाद आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र वाले आपको एक स्लिप देंगे। गर्भवती सहायता योजना 2020 का आवेदन फॉर्म आप महिला तथा बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://wcd.nic.in/से डाउनलोड कर सकते है। इस प्रकार आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।
योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
इन योजना के तहत आवेदन करने वाली आवेदकों को आवेदन करने में कोई परेशानी या दिक्कत आ रही है उनके लिए केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये है। आवेदक 9096210825 पर या 7905920818 पर संपर्क कर सकते है।